×

Badshah Video: हे भगवान! बादशाह की ये कैसी हो गई हालत, पहचान पाना हुआ मुश्किल

Badshah Viral Video: बादशाह का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए हैं, चलिए बताते हैं कि बादशाह के वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा क्या है।

Shivani Tiwari
Published on: 11 March 2025 1:14 PM IST
Badshah Viral Video
X

Badshah Viral Video

Badshah Video Viral: बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह के गाने किसी भी पार्टी में जान डाल देते हैं, जी हां! बादशाह के गाने सुन पैर अपने आप थिरकने लग जाते हैं। बादशाह अपने गानों के साथ ही अपनी कंट्रोवर्सी की वजह से भी खबरों में बनें रहते हैं, खासतौर पर हनी सिंह संग उनका विवाद हमेशा लाइमलाइट में बना रहता है, लेकिन इस बार बादशाह अपने विवादों की वजह से नहीं, बल्कि किसी खास कारणवश सुर्खियों में आ चुके हैं, दरअसल बादशाह का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए हैं, चलिए बताते हैं कि बादशाह के वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा क्या है।

बादशाह का वायरल वीडियो (Badshah Viral Video)

बॉलीवुड रैपर बादशाह आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनें रहते हैं, वहीं अब उन्होंने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से फिर वे लोगों की नजरों में आ चुके हैं। वीडियो में बादशाह का लुक कुछ ऐसा नजर आ रहा है, जिसे देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं, कुछ फैंस तो पहली नजर में उन्हें पहचानने में ही मात खा गए। दरअसल बादशाह ने अपना गजब का ट्रांसफार्मेशन कर लिया है, जी हां! बादशाह पहले से माफी पतले हो चुके हैं, अचानक से उनका गजब का ट्रांसफार्मेशन देख फैंस और यूजर्स हैरान रह गए हैं।


बता दें कि बादशाह पहले ऐसे सेलेब्स नहीं हैं, जिन्होंने अपना ऐसा ट्रांसफार्मेशन किया हो, इससे पहले करण जौहर, राम कपूर, हनी सिंह, अदनान सामी जैसे तमाम सितारों ने अचानक से अपना गजब का वेट लॉस किया। वहीं अब इस लिस्ट को बादशाह का नाम भी शामिल हो गया है। रैपर बादशाह के ट्रांसफार्मेशन ने सभी को हैरान कर दिया है। बताते चलें कि बादशाह द्वारा शेयर किया गया वीडियो उनके अपकमिंग सॉन्ग से जुड़ा हुआ है, लेकिन वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान उनका ट्रांसफार्मेशन खींच रहा है। बादशाह पहले से काफी ज्यादा स्लिम नजर आ रहें हैं, कमेंट बॉक्स में फैंस टूट पड़े हैं, फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहें हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनका मजाक भी उड़ा रहें हैं। यहां देखें वीडियो -

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story