×

Bollywood Richest Actor: बॉलीवुड में सबसे अमीर हीरो कौन हैं जानिए नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

Bollywood Ka Sbse Amir Actor: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले एक्टर भले ही अमिताभ हो लेकिन सबसे अमीर एक्टर वो नहीं हैं

Shikha Tiwari
Published on: 19 March 2025 8:00 AM IST (Updated on: 19 March 2025 8:00 AM IST)
Bollywood Richest Actors Name
X

Bollywood Richest Actor Name (Image Credit- Social Media)

Bollywood Richest Actors: बॉलीवुड दुनिया की सबसे प्रसिद्ध फिल्म इंड्रस्टी में से एक है। बॉलीवुड के सितारों को पसंद करने वाले दुनियाभर में मिल जाएंगे। भारतीय सिनेमा बॉलीवुड के साथ-साथ क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के लिए भी जाना जाता है। भारती की फिल्म राजधानी, मुंबई लगातार सितारों को जन्म दे रही है। बॉलीवुड की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। आज हम बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है और जिसकी वजह से वो बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं।

बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर कौन हैं ( Bollywood Ka Sbse Amir Actor Kaun Hai)-

शाहरूख खान नेटवर्थ (Shahrukh Khan Net Worth)-


शाहरूख खान बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। इनको किंग खान या बादशाह के नाम से भी जाना जाता है। शाहरूख खान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल फौजी से की थी। जिसमें उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि उसके बाद इनको फिल्मों के लिए ऑफर आने लगे। शाहरूख खान की पहली बॉलीवुड फिल्म दीवाना थी। जोकि 1992 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने कैमियो किया था। लेकिन इसके बाद Shahrukh Khan को बैक टू बैक कई सारी सुपरहिट फिल्में मिलती गई।

शाहरूख खान भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने न केवल अभिनय के माध्यम से ही बल्कि कई व्यावसायिक उपक्रमों में निवेश करके अपनी संपत्ति अर्जित की है। बॉलीवुड अभिनेता Shahrukh Khan IPL Team KKR के भी सह-मालिक हैं। इसके अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के संस्थापक और प्रबंध निर्देशक (एमडी) हैं, जो एक प्रमुख फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी है। भारत और विदेश दोनों में रियल एस्टेट में उनके निवेश ने भी उनकी विशाल संपत्ति में इजाफा किया है। शाहरुख खान के यदि कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है। जिसके साथ "2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में सिल्वर स्क्रीन टाइटन्स" में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

अमिताभ बच्चन नेटवर्थ (Amitabh Bachchan Net Worth)-


अमिताभ बच्चन इस साल (वित्त वर्ष 2024-2025) सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब बन गए हैं। 82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन ने शाहरूख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 82 साल के बिग बी की कमाई 350 करोड़ रूपए रही, जिसमें उन्होंने 120 करोड़ रूपए का कुल टैक्स का भुगतान किया है। रिपोर्ट कि माने तो अमिताभ बच्चन ने 15 मार्च 2025 को 52.50 करोड़ रूपए के टैक्स की अंतिम किस्त चुकाई है। बता दे कि अमिताभ बच्चन की आय के स्त्रोतों में फिल्म प्रोजेक्ट्स, विज्ञापन कोलैबोरेशन और फेमस गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी शामिल है। आमिताभ बच्चन की कुल कमाई 3190 करोड़ रूपए तक आकी गई है।

सलमान खान नेटवर्थ (Salman Khan Net Worth)-


सलमान खान का परिवार भले ही फिल्म इंड्रस्टी से पहले से ही जुड़ा हुआ था। लेकिन Salman Khan ने अपने एक्टिंग और व्यक्तित्व के दम पर बॉलीवुड में वो मुकाम बनाया कि आज उनको पसंद करने वाले देश-विदेश हर एक जगह मौजूद हैं। सलमान खान के फैंस उनको प्यार से भाईजान कहते हैं। सलमान खान बॉलीवुड में तीसरे नंबर पर सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। सलमान खान ने अपने करियर की शुरूआत मैने प्यार किया से किया था। लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज भी सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड में लगातार हिट फिल्में दिए जा रहे हैं। सलमान खान जितना कमाते हैं उतना वो दान भी करते हैं।

सलमान खान जिनकी कुल संपत्ति 2900 करोड रूपए हैं। फोर्ब्स के अनुसार सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रूपए से लेकर 150 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं। जिसमें बिग बॉस की मेजबानी से होने वाली भी कमाई भी उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है। सलमान खान भी केवल फिल्मों से ही नहीं अपितु बिजनेस भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। सलमान खान का खुद का प्रोडक्शन हाउस है। एसकेएफ इसके अलावा उनका कपड़ों का ब्रांड बीइंग ह्यूमन भी है। इसके अलावा अन्य कई बिजनेस में सलमान खान ने अपने पैसे लगा रखे हैं।

अक्षय कुमार नेटवर्थ (Akshay Kumar Net Worth)-


अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में आने से पहले बी ग्रेड तक की फिल्मों में काम किया है। Akshay Kumar की पहली फिल्म सागर थी जोकि 1991 में रिलीज हुई थी। उसके बाद अक्षय कुमार ने बैक टू बैक कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। आज अपनी एक्टिंग के दम पर अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। अक्षय कुमार का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम हरिओम एंटरटेनमेंट हैं। फिल्मों की कमाई के अलावा अक्षय कुमार ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लगभग 6 करोड़ रूपए कमाते हैं। उनके पास टाटा मोटर्स, डॉलर क्लब और पॉलिसी बाजार समेत 40 से अधिक ब्रांडों का पोर्टफोलियो है जो उन्हें भारत में सबसे अधिक दिखाई देने वाले सेलिब्रेटी एंडोर्सर्स में से एक बनाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की कुल संपत्ति 2500 से 2700 करोड़ रूपए के करीब है। तो वहीं वो फिल्मों के लिए 50 से 70 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं।

ऋतिक रोशन नेटवर्थ (Hrithik Roshan Net Worth)-


बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के रूप में मशहूर ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरूआत 2000 में फिल्म कहो ना प्यार से किया था। उन्होंने धूम 2, वॉर और जिदंगी ना मिलेगी दोबारा जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। ऋतिक रोशन ने साल 2013 में अपना खुद का फिटनेस ब्रांड HRX लॉन्च किया था। जो जूते कपड़े और एक्सेसरीज बनाती है। वह एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करीब 3-5 करोड़ रूपए तक की फीस लेते हैं। डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर ेक प्रमोशनल पोस्ट करने के लिए वह 4 से 5 करोड़ रूपए तक फीस लेते हैं। तो वहीं ऋतिक रोशन एक फिल्म के लिए 65 से 75 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं। यदि ऋतिक रोशन के कुल नेटवर्थ की बात करें तो ऋतिक रोशन की कुल नेटवर्थ 2000 करोड़ रूपए के करीब बताई जाती है।

आमिर खान नेटवर्थ (Aamir Khan Net Worth)-



आमिर खान की बात करें तो इनके पिता खुद ही फिल्म निर्माता थे। और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। आमिर खान ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। तो वहीं इनकी पहली शोलो फिल्म होली थी। आमिर खान की आखिरी फिल्म लाला सिंह चड्ढा थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और बतौर फिल्म प्रोड्यूसर कार्य करना शुरू कर दिया। आमिर खान भी फिल्मों के अलावा अपनी प्रोडक्शन कंपनी और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं। यदि आमिर खान की कुल नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1800 करोड़ रूपए के करीब है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story