×

Bollywood: Shahid Kapoor ने ‘Kabir Singh’ इस शख्स के कहने पर की थी

Bollywood के चॉकलेटी बॉय Shahid Kapoor, हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म “Kabir Singh” का जश्न मना रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है और यह उनके फिल्मी करियर की सबसे सफल मूवी बन गयी है|

Aditya Mishra
Published on: 9 July 2019 3:02 PM IST
Bollywood: Shahid Kapoor ने ‘Kabir Singh’ इस शख्स के कहने पर की थी
X

एंटरटेनमेंट डेस्क: Bollywood के चॉकलेटी बॉय Shahid Kapoor, हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म “Kabir Singh” का जश्न मना रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है और यह उनके फिल्मी करियर की सबसे सफल मूवी बन गयी है| यह संदीप रेड्डी वंगा की सुपरहिट तेलुगु फिल्म “अर्जुन रेड्डी” का हिंदी रीमेक है | इस फिल्म के लीड में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी हैं|

आपको बता दें यह फिल्म कुछ दिनों से विवाद में भी चल रही है क्योंकि इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘अगर एक लड़का एक लड़की से प्यार करता और उसको इमोशन की वजह से मरता है तो उसमें कोई दिक्कत नही है|’ उसके बाद वंगा ने अपनी बात को क्लेरिफाई करते हुए बोला कि उनका कहने का मतलब ये नही था और उनकी बात को गलत तरीके से समझा गया है|

भले ही फिल्म कितनी भी कंट्रोवर्सी में फँसी हो, पर आपको बता दें रियल लाइफ में शाहिद एक अच्छे इंसान हैं | यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट है| एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने ही उनको कबीर सिंह करने के लिए मनाया था|

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने उन्हें कबीर सिंह को लेने के लिए प्रोत्साहित किया|

यह भी पढ़ें.... Bollywood: फिल्म “झूठा कहीं का’’ का ट्रेलर, आपको कर देगा हंसने पर मजबूर

शाहिद ने बोला, “वह हमेशा बहुत आशावादी थी और मुझे विश्वास था कि यह एक ऐसा चरित्र है जिसे मुझे अपनी फिल्मोग्राफी में करना चाहिए। हमने अर्जुन रेड्डी को एक साथ देखा था और वह निर्देशक के काम को पसंद करते थे और महसूस करते थे कि चरित्र में क्षमता है। और अगर हम इसे सही तरीके से प्राप्त करने में सक्षम थे, तो यह मेरे जीवन का एक विशेष चरित्र होगा। इसलिए, मीरा फिल्म देखने के दौरान बहुत खुश थी” |

फिल्म में शाहिद एक सर्जन की भूमिका में हैं, जो अपने जीवन को प्यार के लिए बर्बाद कर लेते हैं | शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल कमेंट लिखकर अपने फैंस को अपने जीवन के सबसे फ्लाड करैक्टर को पसंद करने के लिए धन्यवाद दिया।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story