×

Armaan Malik Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे अरमान मलिक, वेडिंग फोटोज वायरल

Armaan Malik Wedding Photos: सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Jan 2025 12:40 PM IST
Armaan Malik Wedding Photos
X

Armaan Malik Wedding Photos

Singer Armaan Malik Wedding Photos: अरमान मलिक बॉलीवुड की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं, जी हां! अपने गानों और मखमली आवाज के जरिए वे लाखों करोड़ों लोगों के फेवरेट सिंगर बनें हुए हैं। वहीं अब सिंगर अरमान मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं। अरमान मलिक ने खुद शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं।

अरमान मलिक की हुई शादी (Armaan Malik Wedding Photos Viral)

अरमान मलिक का नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में गिना जाता है, आज उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी खुशखबरी अपने फैंस को दी है कि फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां देने में जुट चुके हैं। दरअसल अरमान मलिक नए साल के खास मौके पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं, जी हां! उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग सात फेरे लेकर अपना नया सफर शुरू किया है।


अरमान मलिक ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। अरमान ने अपनी बीवी आशना को टैग करते हुए शादी की 6 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे शादी की रस्में पूरी करते दिख रहें हैं। वेडिंग लुक की बात करें तो रेड कलर के लहंगे में आशना बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, वहीं अरमान ने लाइट पिंक शेरवानी पहनी हुई है, दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहें हैं।

2023 में हुई थी अरमान मलिक की सगाई (Armaan Malik Wife Aashna Shroff)

बताते चलें कि अरमान मलिक ने 8 अगस्त 2023 में अपनी गर्लफ्रेंड आशना से इंगेजमेंट की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं, इसके बाद खबर आ रही थी कि दोनों 2024 में शादी करेंगे, लेकिन 2025 शुरू होते ही दोनों की वेडिंग फोटोज सामने आ गईं। बता दें कि अरमान की दुल्हनिया आशना एक यूटयूबर हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं, वे फैशन और ब्यूटी से जुड़े ब्लॉग्स बनातीं हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story