×

Indian Songs Copied From K-POP : K-Pop के कॉपी हैं ये बॉलीवुड सॉन्ग्स, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान

Indian Songs Copied From K-POP : आजकल एंटरटेनमेंट की दुनिया में जैसे सीक्वल और रीमेक का दौर चल पड़ा है। फिल्में हो या फिर गाने सबके दूसरे पार्ट बनाए जाने लगे हैं और इन्हें नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की जाने लगी है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड गानों के बारे में बताते हैं, जो लोगों के बीच फेमस तो बहुत है लेकिन इन्हें कोरियाई गानों से कॉपी किया गया है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 20 Nov 2023 10:29 PM IST
Indian Songs Copied From K-POP : K-Pop के कॉपी हैं ये बॉलीवुड सॉन्ग्स, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान
X

Indian Songs Copied From K-POP : बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितनी दफा जो फिल्म की कहानी को दी जाती है उतना ही क्रेज यहां पर दर्शकों के बीच फिल्मी गानों को लेकर होता है। पहले तो जहां गानों के बारे में दर्शकों को फिल्म की रिलीज के बाद पता चलता था लेकिन आजकल तो फिल्म के प्रमोशन के हिसाब से पहले से ही गाने एक-एक कर रिलीज कर दिए जाते हैं जिन लोग पसंद भी करते हैं और कुछ गाने तो फिल्म रिलीज होने से पहले मिलियन तक पहुंच चुके होते हैं।

सीक्वल रीमेक यह सभी ऐसे शब्द हैं जिसे लगभग हर व्यक्ति परिचित है क्योंकि हमने कई सारी फिल्मों के सीक्वल या रीमेक देखे हैं और गानों के मामले में भी यह चीज अक्सर देखने को मिलती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ गाने बहुत ज्यादा पॉपुलर है जो चाहे कितने भी पुराने जीवन हो गए हो लेकिन दर्शकों के बीच हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे गानों के बारे में बताते हैं जिन्हें कोरियन पाप या फिर हॉलीवुड से कॉपी किया गया है लेकिन इन्होंने बॉलीवुड में खूब धमाल मचाया है।

बातें कुछ अनकही

साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन मेट्रो में एक प्यारा गाना था बातें कुछ अनकही सी जो आज भी लोगों के बीच काफी चर्चित है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इसे कोरियन सीरियल माय लवली सैम सुन के गाने आह रेम दा उन सा राम से प्रेरित होकर बनाया गया है।

लाज शरम

जिन लोगों को के पाप सुनने का शौक है वह आसानी से समझ जाएंगे की चर्चित फिल्म वीरे दी वेडिंग का गाना लाज शरम प्रसिद्ध बैंड Got7 के 2014 के गाने गर्ल्स गर्ल्स गर्ल्स से लिया गया है।

जालिमा

शाहरुख खान पर फिल्माया गया अरिजीत सिंह का हिट गाना जालिमा लोगों को बहुत पसंद है और इसे शादी ब्याह में आज भी बजाया जाता है। जब आप इसे सुनेंगे तो यह आपको तेयांग के पॉपुलर ट्रैक आईज नोज लिप्स जैसा लगेगा।

पहली नजर में

क्लासी रोमांटिक सॉन्ग पहली नजर में भी एक कोरियन पॉप का कॉपी गाना है। इसे कुम ह्यूंग सुप के फेमस गाने सारंग हे यो से लिया गया है।

मंटोइयत

2018 में रफ्तार का यह गाना रिलीज हुआ था। जिस पर कई तरह के आरोपी लगे थे और लोगों ने इसे आरएम के गाने डू यू की नकल बताया था। जब सॉन्ग के बारे में काफी बातें की गई तब सिंगर को माफी मांगते हुए भी देखा गया था।

भूल भुलैया

यह दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा चौका देने वाली बात हो सकती है क्योंकि भूल भुलैया का टाइटल ट्रैक भी कोरियन पॉप का कॉपी है। इसे कोरियाई गाने माई लेकन से लिया गया है। वहीं कुछ लोग ये भी कहते हैं की ये कोरियाई गाना रूसी गाने ओजेरो स्लिओज का कॉपी है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story