×

बॉलीवुड ने खो दिया अर्द्धसत्य के महानायक को, सितारे ट्वीट कर दे रहे श्रद्धांजलि

By
Published on: 6 Jan 2017 10:08 AM IST
बॉलीवुड ने खो दिया अर्द्धसत्य के महानायक को, सितारे ट्वीट कर दे रहे श्रद्धांजलि
X

om puri

मुंबई: बॉलीवुड में मराठी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जाने-माने एक्टर ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ओम पुरी को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से गिना जाता है। उन्होंने न केवल बॉलीवुड में काम किया बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

बॉलीवुड के इस महान के अचानक गुजर जाने से हर कोई दुखी है। ओम पुरी ने सीरियस से लेकर कॉमेडी फ़िल्में की हैं। उन्होंने हर तरह के किरदार को पर्दे पर बखूबी जिया है। ओम पुरी के निधन पर तमाम हस्तियों ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।





आगे की स्लाइड में जानिए और किन सितारों ने जताया शोक







आगे की स्लाइड में देखिए और किन स्टार्स ने दी ओम पुरी को श्रद्धांजलि







आगे की स्लाइड में देखिए और किन स्टार्स ने जताया दुःख













Next Story