×

बेफिक्र हो 'बेफिक्रे' की स्क्रीनिंग पर पहुंची रणवीर की एक्स गर्लफ्रेंड अनुष्का, मस्तानी भी रही मौजूद

By
Published on: 12 Dec 2016 12:59 PM IST
बेफिक्र हो बेफिक्रे की स्क्रीनिंग पर पहुंची रणवीर की एक्स गर्लफ्रेंड अनुष्का, मस्तानी भी रही मौजूद
X

befikre screening

मुंबई: बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेफिक्रे' रिलीज हो चुकी है और जमकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचा रही है इस फिल्म को रानी मुखर्जी के पति और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है इसी के चलते 9 दिसंबर को आदित्य चोपड़ा ने फिल्म 'बेफिक्रे' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी बता दें कि आदित्य चोपड़ा ने यह स्क्रीनिंग अपनी बेटी आदिरा के जन्मदिन पर रखी

इस स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के तमाम जाने-माने सितारे पहुंचे जिनमें दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, यामी गौतम शामिल हैं स्क्रीनिंग उस टाइम और भी ख़ास हो गई, जब रणवीर सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी यहां पहुंची खैर दोनों के बीच बात हुई या नहीं इस बात का तो नहीं पता है, लेकिन इस फिल्म को सबने खूब एंज्वॉय किया

आगे की स्लाइड में देखिए कौन-कौन से स्टार हुए शामिल

befikre screening

आगे की स्लाइड में देखिए किस अंदाज में पहुंची मस्तानी दीपिका पादुकोण

befikre screening

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह पहुंची फेयर लवली गर्ल यामी गौतम

befikre screening

आगे की स्लाइड में देखिए बेफिक्रे की स्क्रीनिंग पर पहुंचे अर्जुन कपूर को

befikre screening

आगे की स्लाइड में देखिए चुलबुली सोनम का अंदाज

befikre screening

आगे की स्लाइड में देखिए और कौन से स्टार हुए इस स्क्रीनिंग में शामिल

befikre screening



Next Story