×

बेबीबंप के साथ बेबो रही शो स्टॉपर, लैक्मे के ग्रैंड फिनाले में दिखा बॉलीवुड स्टार्स का जलवा

suman
Published on: 29 Aug 2016 1:34 PM IST
बेबीबंप के साथ बेबो रही शो स्टॉपर, लैक्मे के ग्रैंड फिनाले में दिखा बॉलीवुड स्टार्स का जलवा
X

मुंबई: लैक्मे फैशन वीक के आगाज से लेकर फिनाले तक सबकुछ देखने को मिला ट्रेंडी एंड लेटेस्ट। फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में कई सितारों ने रैंप पर वॉक किया। इलियाना डी क्रूज, दीया मिर्जा, पूजा हेगड़े समेत तमाम सितारे लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन रैंप पर वाक करते हुए नज़र आए।

kareena-kapoor-1

लैक्मे ग्रैंड फिनाले इस बार था बहुत ही आकर्षक। फिनाले पर कई बॉलीवुड स्टार्स दीपिका, बिपाशा बसु, करिश्मा कपूर ने रैंप पर वॉक किया। फिनाले के डिज़ाइनर रहे सब्यासाची और एक बार फिर एक्ट्रेस करीना कपूर खान रही इस शो की शो स्टॉपर। करीना इस मौके पर ब्राइडल लुक में बहुत ही खूबसूरत लगी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए बेबी बंप के साथ करीना की खूबसूरत रैंप वॉक करती फोटो

kareena-kapoor

लैक्मे की ब्रॉड वैल्यू अब भी है कायम इस बार और ग्रैंड रहा ये शो और करीना कपूर ने ब्राइडल वियर पहनकर इसकी शोभा और बढ़ा दी। नेक्स्ट सीज़न में फिर लेकर आएंगे आपके लिए फैशन के फंडे और सितारों की रौनक।

आगे की स्लाइड्स में देखिए मोहेनजोदारों की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के खूबसूरत बिंदास अंदाज की फोटो

pooja-hegdea

आगे की स्लाइड्स में देखिए रुस्तम गर्ल इलियाना डिक्रूज के इनोसेंट ब्यूटी एक्सप्रेशन के साथ रैंप वॉक की फोटो

illiana-d

आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसी लग रही है दीपिका ड्राक ब्राउन लिपस्टिक में फोटो

deepika

आगे की स्लाइड्स में देखिए साड़ी में बिपाशा बसु के हॉट अंदाज की फोटो

bipasha-basu

आगे की स्लाइड्स में देखिए दीया मिर्जा-पूजा के अंदाज की फोटो

pooja--diya-mirza

आगे की स्लाइड्स में देखिए दीया मिर्जा-रणबीर कपूर के ट्रेडिशनल हॉट अंदाज के साथ रैंपवॉक की फोटो

-------------

आगे की स्लाइड्स में देखिए शिल्पा शेट्ठी के ठुमके लगाती फोटो,जिसे देखकर हिल गया होगा ग्रेंड फिनाले

shilpa-shethy



suman

suman

Next Story