×

Bollywood Stars ka Jugnu Challenge: बॉलीवुड स्टार्स एक दूसरे को दे रहे हैं जुगनू चैलेंज, जानें क्या है इस चैलेंज की खास बात

Bollywood Stars ka Jugnu Challenge: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से लेकर एक्टर वरुण धवन तक अगर अभी कुछ परफॉर्म कर रहे हैं।

Priya Singh
Written By Priya SinghPublished By Monika
Published on: 28 Oct 2021 3:16 PM IST
Bollywood  stars jugnu Challenge
X

बॉलीवुड स्टार्स (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Bollywood Stars ka Jugnu Challenge: बॉलीवुड में आजकल स्टेप चैलेंज का ट्रेंड बहुत चल रहा है। ऐसे में रिसेंटली एक और स्टेप चैलेंज (step challenge) वायरल हो रहा है जिसका नाम है 'जुगनू चैलेंज (jugnu Challenge) ।' बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) से लेकर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhavan) तक अगर अभी कुछ परफॉर्म कर रहे हैं, तो वो है जुगनू चैलेंज। जी हां, बॉलीवुड में ये चैलेंज तेजी से वायरल हो रहा है। इस चैलेंज को सभी स्टार्स परफॉर्म कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का यह चैलेंजिंग परफॉर्मेंस दर्शकों को यूट्यूब पर देखने को मिल रहा है।

बता दें कि इस जुगनू चैंलेंज को अभी तक अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) , अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) , आलिया भट्ट (Alia Bhatt), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) आदि परफॉर्म कर चुकी हैं। वहीं हाल ही में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी इस चैलेंज को पूरा करने की घोषणा की है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा है कि मैंने बादशाह के गाने जुगनू (Badshah song Jugnu) पर हाल ही में 'जुगनू चैलेंज' परफॉर्म किया है। इसे परफार्म करते हुए मैंने कुछ शानदार मूव्स किए हैं। जिसे मैं अपने यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं। तो जाइए और अभी चेक करिए , मेरा यह वीडियो।

रिलीज होते ही गाने ने धमाल मचाया

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड सिंगर बादशाह (Badshah) का नया गाना 'जुगनू' (Jugnu) रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। दर्शकों को बादशाह का यह गाना बेहद पसंद आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस पेपी डांस नंबर को सुनने के बाद कोई भी इंसान अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक पाएगा।

वीडियो में एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा का ग्लैमरस लुक दिखेगा

जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को बादशाह और निकिता गांधी ने मिलकर गाया है। वहीं एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा और बादशाह ने मिलकर गाने पर परफॉर्म किया है। बीते मंगलवार को इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। दर्शकों को इस गाने में बादशाह लाजवाब रैप सुनने को मिलेंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story