TRENDING TAGS :
Govinda Naam Mera: विक्की कौशल की फिल्म पर किया रियेक्ट 'लुक्स टू फन', एक्टर ने ऐसे किया रियेक्ट
Govinda Naam Mera: विक्की की फिल्म 'गोविन्दा नाम मेरा' पर कैट का रिएक्शन आया और इतना ही नहीं एक्ट्रेस के कमेंट पर विक्की ने तुरंत रियेक्ट भी किया।
Govinda Naam Mera (Image Credit-Social Media)
Govinda Naam Mera: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं साथ ही दोनो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के साथ ही साथ एक दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रियेक्ट करने के लिए भी हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। जहाँ कुछ समय पहले कैटरीना की फिल्म फ़ोन भूत के ट्रेलर पर विक्की का कमेंट आया था और उन्होंने फिल्म की भी तारीफ की थी वहीँ अब विक्की की फिल्म 'गोविन्दा नाम मेरा' पर कैट का रिएक्शन आया और इतना ही नहीं एक्ट्रेस के कमेंट पर विक्की ने तुरंत रियेक्ट भी किया। आइये जानते हैं आखिर इस कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिये किन मेसेजेस का आदान प्रदान किया।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी मैरिड लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं। इन दोनों ने अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के साथ बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि फैंस बॉलीवुड फिल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये कपल एक-दूसरे के लिए जो प्यार शेयर करते हैं उसका अंदाज़ा उनके सभी फैंस को है। रविवार को विक्की कौशल स्टारर गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसके बाद इन लव बर्ड्स ने इस पर बात की और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
गोविंदा नाम मेरा के निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया ये फिल्म इस साल दिसंबर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस कॉमेडी थ्रिलर में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अपकमिंग फिल्म की टीम की सराहना करते हुए,कैटरीना ने कहा, "बहुत मजेदार लग रहा है" और एक स्टार वाली इमोजी ऐड की। इस पर रियेक्ट करते हुए, विक्की ने एक हार्ट इमोजी सेंड किया और लिखा, "माई लव"।
विक्की कौशल ने ये बात तब कही जब पैपराजी ने उनसे फिल्म का ट्रेलर देखने पर कैटरीना के रिएक्शन के बारे में पूछा। मुंबई में गोविंदा नाम मेरा ट्रेलर का स्क्रीनिंग इवेंट खत्म होने के तुरंत बाद, कुछ लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद विक्की से कैटरीना के रिएक्शन के बारे में पूछा। विक्की ने थोड़ा शरमाते हुए मुस्कुराते हुए कहा, "अच्छा लगा।"
पैप्स ने तुरंत पूछा कि क्या वो दोनों भविष्य में जल्द ही एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करें, जिस पर विक्की ने कहा, "आप लोग प्रोड्यूस करो" और एक स्वीट स्माइल दी। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर, 2021 को शादी की। उनकी शादी राजस्थान के रॉयल होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा, सवाई माधोपुर में हुई।