×

खो गई नर्गिस: विद्युत जामवाल ने सोनू सूद से मांगी मदद, फिर हुआ ऐसा

जाने-माने अभिनेता विद्युत जामवाल ने भी सोनू सूद से मदद मांगी है। विद्युत अपनी नरगिस (Nargis) को ढूंढ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है।

Newstrack
Published on: 15 Aug 2020 1:08 PM IST
खो गई नर्गिस: विद्युत जामवाल ने सोनू सूद से मांगी मदद, फिर हुआ ऐसा
X
खो गई नर्गिस: विद्युत जामवाल ने सोनू सूद से मांगी मदद, फिर हुआ ऐसा

मुंबई: कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करके जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उभरे हैं हैं। अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को अपने घर तो पहुंचाया ही, इसके साथ ही उन्होंने विदेश में फंसे लोगों की भी मदद की। वहीं बीते दिनों सोनू सूद ने एक छात्रा की सजर्री करवाने का वादा भी किया था।

विद्युत की अपील पर सोनू सूद ये जवाब दिया

इन सबके बीच अब जाने-माने अभिनेता विद्युत जामवाल ने भी सोनू सूद से मदद मांगी है। विद्युत अपनी नरगिस (Nargis) को ढूंढ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है। विद्युत की अपील पर सोनू सूद ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है।

खो गई नर्गिस: विद्युत जामवाल ने सोनू सूद से मांगी मदद, फिर हुआ ऐसा

मुझे मेरी नरगिस वापस चाहिए- जामवाल

विद्युत जामवाल ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'मुझे मेरी नरगिस वापस चाहिए, और अब तक कोई पता नहीं सोनू सूद सुना है बिछड़े हुए लोगों को आप मिला रहे हैं, क्या मेरी भी मदद करेंगे? #FindNargis?#KhudaHaafiz'। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि ये सिर्फ विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' का प्रमोशन है। वहीं इस प्रमोशन में सोनू सूद ने भी विद्युत की मदद की है।

ये भी देखें: आजाद भारत का नया लक्ष्य: बनेगा आत्मनिर्भर, PM ने दिया ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ का नारा

फिल्म प्रमोशन का दमदार आईडिया

विद्युत को जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'भाई विद्युत जामवाल इसके लिए तो नोमान जाना पड़ेगा और ये काम तो सिर्फ तुम ही कर सकते हो। वैसे हमारे ट्विटर के लोग क्या आप हमारी हेल्प करोगे नरगिस को ढूंढने में? #KhudaHaafiz'। सोनू सूद और विद्युत जामवाल का फिल्म प्रमोशन का ये मजेदार तरीका सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

खो गई नर्गिस: विद्युत जामवाल ने सोनू सूद से मांगी मदद, फिर हुआ ऐसा

'खुदा हाफिज' 14 अगस्त 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रही रिलीज

बात करें फिल्म की तो विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' 14 अगस्त 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विद्युत एक ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी पत्नी नोमान में काम करने आई थी लेकिन कहीं खो गई है। विद्युत अपनी पत्नी को हर जगह खोजते नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म में विद्युत का एक्शन अवतार भी देखने को मिल रहा है।

ये भी देखें: 24 घंटें में बिगड़े हालात: UP में मिले 4600 नए मरीज, कोरोना आंकड़ा 50 हजार के पार



Newstrack

Newstrack

Next Story