×

पहली बार पत्नी श्रीदेवी के बिना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे बोनी कपूर

Manali Rastogi
Published on: 11 Nov 2018 1:38 PM IST
पहली बार पत्नी श्रीदेवी के बिना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे बोनी कपूर
X

मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर बोनी कपूर आज अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें, ये उनका पहला बर्थडे है जब उनकी पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं। चूंकि, आज बोनी का बर्थडे है, इसलिए आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे।

यह भी पढ़ें: त्रिशूल से लैस बजरंग दल के 25 हजार सैनिक राम मंदिर के लिए कभी भी कर सकते हैं अयोध्या कूच: विहिप

11 नवंबर 1955 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे बोनी ने पहली शादी मोना से की थी, जिनसे उनको दो बच्चे हैं। बड़े बेटे अर्जुन कपूर एक फेमस एक्टर हैं और बेटी अंशुला कपूर कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: डे इन हिस्ट्री: आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध हुआ था समाप्त, देखें युद्ध से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें

शादीशुदा होने के बावजूद बोनी को वेटेरेन एक्ट्रेस श्रीदेवी से प्यार हो गया था। ऐसे में श्रीदेवी और बोनी ने 2 जून 1996 को शादी कर ली। श्रीदेवी और बोनी की दो बेटियां हैं, जिनका नाम जाह्नवी और ख़ुशी कपूर है।

यह भी पढ़ें: UPPCL: सहायक अभियंता के 299 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

'हम पांच', 'वो 7 दिन', 'मिस्टर इंडिया', 'रात', 'अंतम', 'द्रोही', 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'कंपनी', 'शक्ति', 'ख़ुशी', 'प्रेम', 'लोफर', 'जुदाई', 'सिर्फ तुम', 'पुकार', 'हमारा दिल आपके पास है' जैसी फिल्मों का निर्माण बोनी कपूर ने किया है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story