TRENDING TAGS :
Brahmastra 2 की शूटिंग कब शुरू होगी बताया Alia Bhatt ने
Brahmastra Part 2 Update: रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 पर आलिया भट्ट ने दिया अपडेट
Alia Bhatt Giving Update Brahmastra 2 (Image Credit- Social Media)
Brahmastra 2 Update: रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी ब्रह्मास्त्र मूवी से बनी है। इस मूवी के दौरान दोनों की मुलाकात प्यार में बदली जिसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया। Brahmastra Movie को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट 2022 में आया था। इस फिल्म में शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मोनी रॉय भी मुख्य किरदारों में नजर आएं थे। लेकिन Brahmastra Movie की कहानी ऐसे मोड पर खत्म हुई थी। कि दर्शकों को इसके सीक्वल का इंतजार था। काफी समय से Brahmastra Part 2 पर अपडेट आ रहा है। तो वहीं अब जाकर फिल्म में ईशा का किरदार निभाने वाली Alia Bhatt ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 पर अपडेट दिया है।
ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग कब होगी शुरू बताया आलिया भट्ट ने (Brahmastra Part 2 Shooting Start Date)-
ब्रह्मास्त्र मूवी में आलिया भट्ट और रणवीर कपूर के किरदार के ईर्द-गिर्द पूरी फिल्म नजर आई थी। तो वहीं फिल्म के अंत में दिखाया गया कि रणवीर कपूर के पिता देव जिसको मौनी रॉय फिर से जीवित करना चाहती थी। जोकि मूर्ति में बदल चुका था। वो जीवित हो जाता है। शुरूआत में वो एक अच्छा व्यक्ति रहता है। लेकिन बाद में वो बुरा हो जाता है। मौनी रॉय सारे ब्रह्मास्त्र को एकत्रित करके देव को फिर से जीवित कर देती हैं। अब Brahmastra Part 2 में देव और अमृता की कहानी को दर्शया जाएगा। इसलिए फिल्म के आने वाले पार्ट को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। जिसपर काफी समय से अपडेट आता रहा है।
अब जाकर आलिया भट्ट ने Brahmastra 2 पर अपडेट दिया है। आलिया भट्ट ने बताया कि Brahmastra Part 2 की शूटिंग War 2 के बाद शुरू होगी । बता दे कि वॉर 2 को डायरेक्ट अयॉन मुखर्जी कर रहे हैं। जो Brahmastra 2 को भी डायरेक्ट करेंगे। तो वहीं आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म Love And War की शूटिंग में व्यस्त है। इससे क्लियर होता है कि अगले साल तक Brahmastra 2 फ्लोर पर आ सकती है। अभी इसको लेकर ऑफिशियल अनॉउंमेंट नहीं किया गया है।