×

Brahmastra Teaser Out :रणबीर-आलिया की ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को हो जाइये तैयार, वीडियो हो रहा वायरल

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। अब दोनों की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीज़र आज रिलीज़ हो गया है।

Shweta Srivastava
Published on: 31 May 2022 5:34 PM IST
Brahmastra Teaser Out
X

Brahmastra Teaser Out  (Image Credit-Social Media)

Brahmastra Teaser Out : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। दोनों की शादी को अभी थोड़ा ही समय हुआ है और लोग इस जोड़ी को एक साथ पर्दे पर देखने को बेताब हैं। वहीँ अब दोनों की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीज़र (Teaser of Brahmastra) आज रिलीज़ हो गया है। जिसकी जानकारी फिल्म के डिरेक्टर अयान मुख़र्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दी है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज़ हो गयी है इस बार बात दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर है। वैसे ये जोड़ी काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है कभी दोनों की शादी को लेकर तो कभी किसी और वजह से दोनों को लाइमलाइट मिलती रहती है। फिलहाल आज बात हो रही है उस फिल्म की जब दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। ये फिल्म आलिया और रणबीर के लिए बेहद खास है। इस फिल्म की शूटिंग साल 2018 में शुरू हुई थी। और तभी से दोनों की नज़दीकियां भी बढ़ गयी थी। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी और फिर धीरे धीरे फिल्म पूरी हो पाई। इसके बार इसकी रिलीज़ डेट को भी कई बार आगे बढ़ाया गया। फिलहाल अब ये फिल्म 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। आज इसका टीज़र भी रिलीज़ हो गया है। जिसको दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पांस भी मिल रहा है।

फिल्म का टीज़र काफी धांसू है इसमें आलिया भट्ट 'ईशा' और रणबीर कपूर 'शिवा' के किरदार में काफी प्रभावी लग रहे हैं। टीज़र में और भी कलाकारों को दिखाया गया है जिसमे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) जैसे कलाकार शामिल हैं। इस टीज़र को रिलीज़ करते वक़्त इवेंट पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) और एसएस राजमौली (SS Rajamouli) मौजूद थे।

इवेंट में इसके रिलीज़ होने के बाद टीज़र को अयान, आलिया और करण जौहर (Karan Johar) समेत फिल्म से जुड़े कई और लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। साथ ही आपको बता दें फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा और फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story