×

OMG: फिल्मों में लीड रोल्स को करने को लेकर कन्विंस नहीं थी यह एक्ट्रेस

By
Published on: 26 Sept 2017 2:49 PM IST
OMG: फिल्मों में लीड रोल्स को करने को लेकर कन्विंस नहीं थी यह एक्ट्रेस
X

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री ब्राइ लार्सन का कहना है कि वह कभी सोच भी नहीं सकती थीं कि वह फिल्मों में मुख्य किरदार निभाएंगी। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक ब्राइ (27) का कहना है कि वह सोचती थीं कि वह सहायक भूमिकाएं ही निभाती रहेंगी।

लार्सन ने द एडिट पत्रिका को बताया, "मुझे खुद पर भरोसा ही नहीं था। मुझे लगता था कि मैं पूरी जिंदगी सहायक भूमिकाएं ही करती रहूंगी और मैं स्टार बनने के विचार को लेकर असमंजस में थी।"

यह भी पढ़ें: म्यांमार में अभी भी जलाए जा रहे रोहिंग्या मुसलमानों के गांव : एमनेस्टी

लार्सन ने अपने करियर की शुरुआत में किशोर के रूप में कई छोटी भूमिकाएं की थीं। उन्होंने 2004 में '13 गोइंग ऑन 30' और 'स्लीवओवर' जैसी फिल्में की थीं।

उन्होंने इसके बाद 'ग्रीनबर्ग', 'स्कॉट पिलग्रिम वर्सेज द वर्ल्ड' और '21 जंप स्ट्रीट' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं की थीं।

लार्सन ने फिल्म 'रूम' में अपने अभिनय के लिए ऑस्कर जीता था।

-आईएएनएस



Next Story