×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coldplay Concert: रॉक कंसर्ट की दीवानगी, तीन-तीन लाख में बिक रहे टिकट

Coldplay Concert: इस कंसर्ट के टिकट की बिक्री बुक माय शो द्वारा इसकी वेबसाइट पर की गयी और बिक्री खुलते ही चंद मिनटों में टिकट बिक गए। लेकिन वहीँ अनऑफिशियल टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर वही टिकट 3 लाख रुपये में बेचे जाने लगे

Neel Mani Lal
Published on: 23 Sept 2024 5:22 PM IST
Coldplay Concert ( Pic- Social- Media)
X

Coldplay Concert ( Pic- Social- Media)

Coldplay Concert: ब्रिटिश रॉक बैंड ‘’कोल्डप्ले’’ के परफॉरमेंस को देखने-सुनने की इस कदर दीवानगी है कि ब्लैक मार्केट में इसके टिकट तीन-तीन लाख रुपये में बेचे जा रहे हैं। क्रिस मार्टिन, गाइ बेरीमैन, विल चैंपियन, जॉनी बकलैंड और फिल हार्वे (मैनेजर) से मिलकर बना यह बैंड 18, 19 और 21 जनवरी को नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में परफॉर्म करेगा।

इस कंसर्ट के टिकट की बिक्री बुक माय शो द्वारा इसकी वेबसाइट पर की गयी और बिक्री खुलते ही चंद मिनटों में टिकट बिक गए। लेकिन वहीँ अनऑफिशियल टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर वही टिकट 3 लाख रुपये में बेचे जाने लगे। री-सेलिंग प्लेटफॉर्म वियागोगो ने कोल्डप्ले के टिकटों को कई गुना अधिक कीमत पर लिस्ट किया है। कहा जा रहा है कि वियागोगो ने टिकटों को 10 लाख रुपये तक में लिस्ट कर दिया। इन प्लेटफॉर्म पर 12,500 का टिकट 3.36 लाख से ज़्यादा में बेचा जा रहा था, जबकि 6450 वाला स्टैंडिंग टिकट 50,000 रुपये तक में बेचा जा रहा था।

ऐसे में आरोप लग रहे हैं कि टिकट बिक्री में घोटाला किया गया है। अब बुक माय शो और बुक माय शो लाइव के आधिकारिक हैंडल ने एक बयान में अनऑफिशियल टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन टिकट घोटाले के बारे में कॉन्सर्ट में जाने वालों को चेतावनी दी गई।

टिकट घोटाला

बुक माय शो ने चेतावनी जारे करते हुए कहा है – ‘टिकट घोटाले से खुद को बचाएं! भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के लिए नकली टिकट बेचने वाले अनधिकृत प्लेटफॉर्म के झांसे में न आएं! हमारे संज्ञान में आया है कि अनधिकृत प्लेटफॉर्म भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के लिए आधिकारिक बिक्री से पहले और बाद में टिकटें लिस्ट कर रहे हैं। ये टिकट अमान्य हैं। भारत में टिकट स्केलिंग अवैध है और कानून द्वारा दंडनीय है। कृपया इसका शिकार न बनें क्योंकि आप नकली टिकट खरीद रहे होंगे। घोटालों से बचें! बुकमाय शो टिकट बिक्री के लिए एकमात्र आधिकारिक मंच है।’

बुक माय शो की वेबसाइट के अनुसार, कंसर्ट के टिकट की कीमत 2,500 रुपये से लेकर 12,500 रुपये तक है, जबकि लाउंज एरिया के लिए टिकट 35,000 रुपये का है।

कोल्डप्ले क्या है?

1997 में गठित कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है जिसमें गायक और पियानोवादक क्रिस मार्टिन, गिटारवादक जॉनी बकलैंड, बासिस्ट गाइ बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं। कोल्डप्ले द्वारा अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर की तारीखों की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल जारी है। 22 सितम्बर को बुक माय शो ने जब टिकट बिक्री खोली तो कोल्डप्ले के लिए सर्च वॉल्यूम 20,00,000 से भी ज्यादा हो गया। मुंबई में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में 2016 के शो के बाद यह भारत में कोल्डप्ले का पहला प्रदर्शन होगा।

बहरहाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया है कि बुकमायशो ने अपने जानने वालों, हाई प्रोफाइल लोगों, स्टाफ सदस्यों और इंस्टाग्राम इन्फ़्लुएन्सर्स के लिए पास बुक कर दिए थे, और आम जनता के लिए टिकट पाना मुश्किल बना दिया था।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story