×

VIDEO: ब्रिटनी स्पीयर्स की लाइव शो में खुल गई, फिर आगे जो हुआ, खुद ही देखिए?

By
Published on: 26 Oct 2016 5:24 PM IST
VIDEO: ब्रिटनी स्पीयर्स की लाइव शो में खुल गई, फिर आगे जो हुआ, खुद ही देखिए?
X

britney spears

लास वेगास: अगर किसी लड़की के सामने हजारों लोगों की भीड़ हो वो स्टेज पर डांस कर रही हो और अचानक उसकी ड्रेस धोखा दे जाए, तो सोचिए उसका क्या हाल होगा? हाल ही में हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को लाइव सिंगिंग शो में वार्डरोब माल्फंक्शन का सामना करना पड़ गया। हुआ कुछ यूं कि लॉस वेगास में शनिवार को लाइव परफॉर्मेंस देते-देते अचानक ब्रिटनी स्पीयर्स की ब्रा की रिप खुल गई। ख़ास बात तो यह रही कि ड्रेस खुल जाने के बावजूद ब्रिटनी ने अपना डांस जारी रखा।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या हुआ इस हादसे के बाद

britney1

बता दें कि लास वेगास में जब स्पीयर्स मशहूर गायकों जोआन जेट और ब्लैकहार्ट के गीत 'आई लव रॉक एंड रॉल' पर परफॉरमेंस दे रही थीं, तो अचानक उनका टॉप खुल गया। जैसे ही उनकी ड्रेस खुली, तो तुरंत ब्रिनी ने अपनी चेस्ट पर हाथ रखकर उसे संभालने की कोशिश की। तभी ब्रिटनी की ड्रेस को सही करने के लिए दो डांसर्स फौरन उनकी हेल्प करने के लिए आगे आए और उनके टॉप को सही किया। ब्रिटनी की ब्रा खुलने का यह पहला केस नहीं है इससे पहले भी 'गिम्मे मोर' गाने के परफॉरमेंस के दौरान ब्रिटनी की ड्रेस खुल गई थी और तब उन्हें एक डांसर ने अपनी शर्ट दी थी।

आगे की स्लाइड में देखिए ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ हुए इस हादसे का वीडियो



Next Story