TRENDING TAGS :
BTS V Biography: जानिए Kim Taehyung V कैसे बने BTS टीम के मेंबर, पढ़े इनकी पूरी बायोग्राफी
BTS Kim Taehyung V Biography In Hindi: बीटीएस दुनिया भर में सबसे फेमस बैंड टीम में से एक है, आज हम इसके टीम मेंबर Kim Taehyung V के बारे में बात करने जा रहे है....
Kim Taehyung V Biography In Hindi: दक्षिण कोरियाई बॉय बेंड बीटीएस(BTS) दुनियाभर में सबसे फेमस बैंड टीम में से एक है। इसके चाहने वाले आपको दुनिया भर के हर एक कोने में मिल जाएंगे। BTS Team में कुल सात मेंबर है। जिनके नाम इस प्रकार है- RM, Jin, Suga, J-Hope, Jimin, Kim Taehyung V and Jungkook , लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा फेमस Kim Taehyung V है। चलिए आज हम Kim Taehyung V के जीवन परिचय के बारे में बात करते है।
किम तैह्युंग वी जीवन परिचय (Kim Taehyung V Biography In Hindi)-
V का असली नाम Kim Taehyung है। किम तैह्युंग V एक दक्षिण कोरियाई गायक है। किम तैह्युंग वी बिग हिट इंटरटेनमेंट के तहत दक्षिण कोरियाई Boy Band BTS के सदस्य है। Kim Taehyung V साल 2013 में BTS के साथ जुड़े थे। Kim Taehyung V की उम्र इस समय 28 साल (Kim Taehyung V Age) है।
V का जन्म कहाँ हुआ था-
Kim Taehyung V का जन्म 30 दिसंबर 1995,(Kim Taehyung V Birthday) डेगू दक्षिण कोरिया एक सामान वर्गीय परिवार में हुआ था। Kim Taehyung V का शुरूआती जीवन काफी कठिनाइयों से भरा हुआ था। Kim Taehyung V के माता-पिता ( V Family) एक पारंपरिक रूप से किसान है और विशेष अधिकारी प्राप्त पृष्ठभूमि से है। किम तैह्युंग V काफी स्मार्ट है। जिसकी वजह से वह लोगो के बीच खासकर लड़कियों के बीच काफी प्रसिद्ध है।
V के कितने भाई-बहन है (Kim Taehyung V Family Members)-
Kim Taehyung V के परिवार में उनके माता-पिता व तीन भाई-बहन है। V इन तीनों में सबसे बड़े है। V का एक छोटा भाई व एक छोटी बहन है। Kim Taehyung V हमेशा अपने इंटरव्यू में अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानते है।
बीटीएस वी गर्लफ्रेंड (Did V have gf)-
Kim Taehyung V ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बहुत-सी गर्लफ्रेंड रह चुकी है। लेकिन वो प्यार में लकी नहीं है। और उनका किसी के साथ सीरियस रिलेशनशिप नहीं चला है। वर्तमान में V की कोई गर्लफ्रेंड है कि नहीं इसके बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल है क्योकि Kim Taehyung V ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया है। जैसे कि आपको पता है कि V की अभी तक शादी (Kim Taehyung V Wife) नहीं हुई है।
किम तैह्युंग V कितने पढ़े-लिखे है (Kim Taehyung V Education)-
Kim Taehyung V की शुरूआती शिक्षा प्राथमिक विद्यालय से हुई थी। V सबसे पहले प्राथमिक स्कूल में एक पेशेवर गायक बनने की इच्छा जताई और उनके माता-पिता ने उनकी मद्द की। Big hit इंटरटेनमेंट के सदस्य बन गए। इसके बाद साल 2014 में कोरियाई हाई स्कूल में स्नातक करने के बाद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। उसके बाद 2020 में, प्रसारण और मनोरंजन में एक प्रमुख के साथ स्नातक किया। इसके बाद साल 2021 में विज्ञापन और मीडिया में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए हयांग साइबर यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया।
V मूवीज व टीवी शो ( Kim Taehyung V Movies and TV Shows)-
- साल 2016-17 में, Hwarang:The poet warrior youth , मेन रोल
- साल 2020 में, Itaewon class
- साल 2019,में V: Winter bear
- साल 2020 में, BTS: blue and grey
- साल 2023 में, Seojin’s
- साल 2022 में, In the scop: friendcation
- साल 2015 में, Run BTS और आदि.
बीटीएस V नेटवर्थ (Kim Taehyung V Net Worth)-
Kim Taehyung V BTS के दूसरे सबसे कम उम्र के मेंबर है। यदि हम BTS V के कुल संपत्ति की बात करे तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 से 22 मिलियन डॉलर (Kim Taehyung Net Worth) है। ये सब उन्होंने म्यूजिक वीडियोज व ब्रांड एंबेसडर, लाइव टूर, मूवीज व टीवी सीरियल से कमाया है।