×

Aamir Khan and Reena Dutta Love Story: जानिए आमिर खान की लव स्टोरी के बारे में, किरण से पहले रीना को पाने के लिए किया था कुछ ऐसा

Aamir Khan and Reena Dutta Love Story: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) का उनकी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से तलाक हो गया है। आमीर की पहली शादी रीना दत्ता (Reena Dutta) से हुई थी। आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

Satyabha
Published By Satyabha
Published on: 3 July 2021 6:45 PM IST (Updated on: 3 July 2021 6:51 PM IST)
Aamir Khan and Reena Dutta Love Story: जानिए आमिर खान की लव स्टोरी के बारे में, किरण से पहले रीना को पाने के लिए किया था कुछ ऐसा
X

आमिर खान और रीना दत्ता की फाइल फोटो (सोशल मीडिया)

Aamir Khan and Reena Dutta Love Story: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने आज अपनी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग होने का फैसला लिया है। उन्होंने आज एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। आमिर खान ने रीना दत्ता (Reena Dutta) को तलाक देने के बाद किरण राव से शादी की थी। 16 साल के रिश्ते के बाद दोनों 2002 में अलग हो गए थे। आमिर और रीना के दो बच्चे इरा खान और जुनैद खान हैं। आज हम आपको आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।

आमिर खान और रीना दत्ता की स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों पड़ोसी थे। वे अपने अपने घर की खिड़की से एक-दूसरे को देखा करते थे। एक दिन हिम्मत करके आमिर ने रीना से अपने दिल की बात कह डाली, लेकिन रीना ने उन्हें मना कर दिया। आमिर ने कई बार अपने दिल की बात रीना से कही लेकिन उन्होंने हर बार उनसे ना ही कहा।


हर बार रीना का जवाब ना ही था

आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैं उस समय खिड़की पर ज्यादा समय बिताने लगा था. मगर रीना का जवाब नहीं बदला।' आमिर ने कहा था कि वह उन लोगों में से नहीं हैं, जो जल्दी हार मान जाएं। कुछ दिनों बाद जब मैं रीना से मिला तो भी उनका जवाब नहीं बदला था। उसके बाद मैंने खिड़की पर जाना छोड़ दिया था। मेरा दिल टूट गया था और मैं उनसे दूर रहने की कोशिश कर रहा था।'


आमिर की ये बात जान कर चौंक जाएंगे आप

जब रीना ने आमिर खान को हां कह दी थी। तब आमिर खान ने उनके लिए कुछ ऐसा किया था जिसे सुनने के बाद सभी चौंक जाएं, आमिर जब रीना के साथ रिलेशनशिप में थे तो उन्होंने अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक आइडिया सोचा था। उन्होंने रीना के लिए अपने खून से लेटर लिखा था। हालांकि, उनका अपने प्यार का इजहार करने का तरीका भारी पड़ गया था। रीना खुश होने की बजाय गुस्सा हो गईं थीं। उन्होंने आमिर से कहा था कि वह ऐसी हरकत दोबारा कभी नहीं करेंगे। आमिर को बाद में एहसास हुआ था कि प्यार का इजहार करने का ये सही तरीका नहीं है।


इस फिल्म में रीना ने आमिर को किया था असिस्ट

आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट लगान को पूरा करने में रीना दत्ता ने मदद की थी। उन्होंने लगान को प्रोड्यूस किया था। रीना ने लगान में आमिर को असिस्ट किया था। उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद लगान उनकी पहली फिल्म थी जो उन्होंने प्रोड्यूस की थी। आमिर खान और रीना साल 2002 में अलग हो गए थे। दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं और पानी फाउंडेशन में साथ में काम करते हैं। रीना पानी फाउंडेशन की सीओओ हैं।



Satyabha

Satyabha

Next Story