×

ऐसा क्या हुआ कि बिग बी ने की KRK की तारीफ, यहां जानें मामला

Manali Rastogi
Published on: 4 Sept 2018 1:31 PM IST
ऐसा क्या हुआ कि बिग बी ने की KRK की तारीफ, यहां जानें मामला
X

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय फिल्म निर्माता एवं अभिनेता कमाल राशिद खान को सराहते हुए कहा कि उन्हें कभी बदला या नियंत्रित नहीं किया जा सकता। अमिताभ ने ट्वीट कर कहा,"कभी न नियंत्रित किए जाने वाले कमाल राशि खान। सीधी बात करते हैं, बिना किसी लाग-लपेट के।"



पिछले साल कमाल राशिद खान द्वारा अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित 'सीक्रेट सुपरस्टार' के क्लाइमैक्स का खुलासा करने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया था। केआरके ने ट्विटर अकाउंट दोबारा रिस्टोर नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story