×

कनाडाई सिंगर नोफेल ईज का बॉलीवुड में आगाज, जल्द करेंगे डायरेक्शन व एक्टिंग

suman
Published on: 8 July 2017 3:07 PM IST
कनाडाई सिंगर नोफेल ईज का बॉलीवुड में आगाज, जल्द करेंगे डायरेक्शन व एक्टिंग
X

नई दिल्ली: कनाडा के गायक नोफेल ईज मार्च 2018 में बॉलीवुड में अभिनय और निर्देशन के क्षेत्र में आगाज करने के लिए तैयार हैं। वह सुरेश थॉमस के नेतृत्व वाले क्रिसेंडो फिल्म्स के साथ जुड़े हैं। एक बयान के मुताबिक, 90 मिनट की फिल्म में एक जान-मानी अभिनेत्री भी होगी और फिल्म के बाकी कलाकार थिएटर या अभिनय की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले होंगे।

आगे...

नोफेल ने कहा, "देश में अविशवसनीय प्रतिभाएं हैं और जैसे मुझे पहला मौका पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी..इन कलाकारों को भी एक मौका और मंच मिलना चाहिए।" फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, फिल्म की पृष्ठभूमि 1990 के दशक के समय की कला फिल्मों की याद दिलाएगी। नोफेल इस फिल्म के संगीत के लिए राहत फतेह अली खान के साथ 'अल्लाह जांदा' गाने के लिए सहयोग कर रहे हैं। नोफेल ने कहा कि राहत के साथ काम करना उनके लिए सपना जैसा था और उनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story