×

कांस 2019: ग्रे-मैटेलिक गाउन में 'कोमोलिका' पर ठहरी सभी की निगाहें, देखें इनका ये गजब पोशाक

हिना कान 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी डेब्यू फिल्म लाइन्स को लॉन्च करने पहुंची है। बीते शुक्रवार को ही हिना ने एक स्टाइलिश गाउन पहनकर यहां के रेड कारपेट पर एंट्री मारी थी।

Vidushi Mishra
Published on: 19 May 2019 1:39 PM IST
कांस 2019: ग्रे-मैटेलिक गाउन में कोमोलिका पर ठहरी सभी की निगाहें, देखें इनका ये गजब पोशाक
X

मुम्बई: हिना कान 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी डेब्यू फिल्म लाइन्स को लॉन्च करने पहुंची है। बीते शुक्रवार को ही हिना ने एक स्टाइलिश गाउन पहनकर यहां के रेड कारपेट पर एंट्री मारी थी। कुछ देर पहले ही हिना फ्रेंच रेवेरिया में हो रहे इस इवेंट के रेड कारपेट पर दोबारा नजर आई है। तो चलिए फटाफट नजरें डालते है हिना के लेटेस्ट लुक पर...

यह भी देखें... बॉलीवुड की ‘क्वीन’ बन गई कंगना रनौत, फोटोशूट मे हुई मगन, देखें दिलकश अंदाज

हिना का नाम उन लोगों की लिस्ट में शुमार है, जिनमें कॉन्फिडेंस कूट-कूटकर भरा हुआ है।

हिना के दूसरे रेड कारपेट लुक के लिए जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट लिज बॉम्बेन की जितनी तारीफ की जाए कम है। हिना जाने माने डिजाइनर एलिनले कल के गाउन में दिखी। बिग बॉस के बाद तो हिना खान को स्टाइलिश क्वीन का तमगा मिल गया था और हिना इस टाइटल को लेकर अभी तक सीरियस नजर आती है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story