×

कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर इस एक्टर ने कही ये बड़ी बात, क्या जानते हैं आप?

By
Published on: 17 May 2017 3:26 PM IST
कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर इस एक्टर ने कही ये बड़ी बात, क्या जानते हैं आप?
X

चेन्नई: अभिनेता जयम रवि ने बुधवार को कहा कि कान्स फिल्म महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलना उनके लिए किसी सपने के सच हो जाने जैसा है। उनकी बहु-भाषीय ऐतिहासिक फिल्म 'संघमित्रा' इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में लांच की जाएगी। निर्माताओं के साथ रवि मंगलवार को कान्स के लिए रवाना हो गए।

रवि ने बुधवार को ट्वीट किया, "'संघमित्रा' के लांच के लिए कान्स रवाना..एक सपना सच हो गया।"

कान्स का 70वां संस्करण बुधवार से शुरू हो रहा है और यह 28 मई तक चलेगा।

सुंदर सी निर्देशित 'संघमित्रा' के टाइटल का अनावरण भी होगा।

फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में कहा था कि फिल्म दो भागों में बनाई जाएगी। इसमें श्रुति हासन और अभिनेता आर्य भी हैं।

श्री थेनंदल फिल्म्स द्वारा यह फिल्म तमिल, तेलुगू में बनाई जाएगी और हिंदी में डब की जाए।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story