TRENDING TAGS :
हो गया खुलासा: इस दिन रिलीज होगी इरफान की 'कारवां'
मुंबई: इरफान खान अभिनीत 'कारवां' अपनी निर्धारित तारीख से एक सप्ताह पहले तीन अगस्त को रिलीज होगी। निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रोनी स्क्रूवाला फिल्म की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर दो सप्ताह पहले प्रसारित होगी। इसमें दुलकर सलमान और मिथिला पालकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सावधान! कहीं आप भी तो नहीं ले रहे कैंसर डाइट
यह फिल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ होते हैं। फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है।
--आईएएनएस
Next Story