क्या Cartoon Network बंद हो रहा है, जानिए क्यों #RIPCartoonNetwork हो रहा है ट्रेंड

Cartoon Network Shutdown: सोशल मीडिया पर कल रात से RIP Cartoon Network ट्रेंड कर रहा है, जिसके बाद से कई लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है।

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 9 July 2024 9:58 AM GMT (Updated on: 9 July 2024 10:30 AM GMT)
Cartoon Network Shutdown
X

Cartoon Network Shutdown

Cartoon Network Shutdown: कल रात से ही सोशल मीडिया यानि एक्स पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कर रहा है। जिसके बाद से लगातार कई लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि ऐसा क्या हुआ है, जो यूजर्स #RIPCartoonNetwork सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा रहे हैं। इसके पीछे की वजह क्या हैं, क्या सच में बच्चों का फेवरेट चैनल Cartoon Network बंद हो होने वाला है। चलिए जानते हैं क्यों ट्वीटर पर #RIPCartoonNetwork लगातार ट्रेंड हो रहा है।

क्या कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला है (Is Cartoon Network Shutdown In Hindi)-

एक्स पर लगातार यूजर्स द्वारा #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कराया जा रहा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कार्टून नेटवर्क के स्टूडियो को खाली किया जाएगा। और अब Cartoon Network बंद हो जाएगा। जिसके बाद बचपन की यादों को याद करके लोग एक्स पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड करा रहे हैं। बता दे कि ट्वीटर पर Animation Workers Ignited नाम के एक यूजर ने सबसे पहले ट्वीट किया। जिसमें लिखा था।

कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) बंद हो रहा है। एनिमेशन के लिए क्या दांव पर लग रहा है। इसके बारे में लोगों तक बात जरूर पहुँचाएं, अपने फेवरेट कार्टून नेटवर्थ शो को #RIPCartoonNetwork लिखकर ट्वीट करें। इस ट्वीट के साथ एक एनिमेटेड वीडियो भी लगाया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि Cartoon Network बंद हो रहा है। इस वीडियो में बताया गया है कि स्टूडियो ने एनिमेशन से जुड़े कई प्रोजेक्ट बंद कर दिए हैं। कंपनी ने कई कर्मचारियों को निकाल दिया है।

बता दे कि एक्स पर एक लाख से भी ज्यादा पोस्ट होने वाले इस हैशटैग में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार Cartoon Network बंद नहीं हो रहा है। ये ट्वीटर हैंडल सिर्फ एनिमेशन से जुड़ा है। और ये बताना चाहता है कि एनिमेशन इंड्रस्ट्री कितना चैलेंज फेस कर रही है। आप निराश मत होइए आपका फेवरेट Cartoon Network नहीं बंद हो रहा है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story