×

आइटम गर्ल राखी सावंत के खिलाफ मोदी ड्रेस पहनने पर केस हुआ दर्ज

By
Published on: 13 Aug 2016 11:30 AM IST
आइटम गर्ल राखी सावंत के खिलाफ मोदी ड्रेस पहनने पर केस हुआ दर्ज
X

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को अभद्र पोशाक पर इस्तेमाल करने वाली आइटम गर्ल विवादों में फंस गई है। महिलाओं ने राखी सांवत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने इस आइटम गर्ल के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। मेरठ में प्रोग्रेसिव वूमेन वेलफेयर सोसायटी ने इस आइटम गर्ल के खिलाफ एसीजेएम 10 में वाद दायर कराया है। वादिनी लता का कहना है कि राखी सांवत की ड्रेस से प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान को भी ठेस पहुंची है।

ritu walia

जानिए कौन-कौन रहे मौजूद

-लता की ओर से अधिवक्ता नितिनकांत अहलूवालिया व रजनीश कौर तलवार ने कहचहरी में वाद दायर कराया है।

-इस मौके पर प्रोग्रेसिव वूमेन वेलफेयर सोसायटी की ओर से सचिव वंदना सैनी, सुमन लता, ऋतु भाटिया, रमा सैनी आदि न्यायालय में मौजूद रहे।



Next Story