×

नहीं रहे ये अभिनेता: हमेशा के लिए दूर हो गए हमारे चहिते स्टार्स, सिनेमा का सबसे बुरा दौर

महामारी कोविड -19 के दुष्प्रभाव से इस वक़्त पूरा विश्व पीड़ित है। चाहे आम आदमी हो या फिर कोई चर्चित चेहरा हर कोई इस महामारी का सामना कर रहा है। 

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 29 Dec 2021 1:46 PM GMT
नहीं रहे ये अभिनेता: हमेशा के लिए दूर हो गए हमारे चहिते स्टार्स, सिनेमा का सबसे बुरा दौर
X

नहीं रहे ये अभिनेता: महामारी कोविड -19 के दूसरी लहर की तस्वीर बेहद भयावह थी। वर्ष 2021 के शुरुआती दौर में आई इस लहर में जहाँदवा और ऑक्सीजन की कमी के कारण रोजाना कई लोगों की मौत हो रही थी। वहीं श्मशान घाटों पर चौबीसों घंटे सामूहिक दाह संस्कार देखने को मिल रहे थें। ऐसा नहीं है कि ये हाल सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का ही हुआ। बल्कि इस महामारी के चपेट में कई नामचीन चेहरे भी आएं। आम आदमी ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, आमिर खान जैसे ए-लिस्टर्स सहित अन्य लोग भी संक्रमित हो गए। उनमें से कुछ भाग्यशाली थे जो ठीक हो गए, लेकिन कई अन्य घातक वायरस से लड़ाई हार गए।

बिक्रमजीत कंवरपाल ( Bikramjeet Kanwarpal)

अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल ( Bikramjeet Kanwarpal) का निधन 1 मई, 2021 को कोरोना संक्रमित होने के कारण हो गया। अभिनेता इस जानलेवा महामारी का सामना नहीं कर पाएं और उन्होंने इसी दिन प्राण त्याग दिया। बिक्रमजीत स्पेशल ऑप्स ( Special Ops ) और अनिल कपूर ( Anil Kapoor) स्टारर 24 (24 serial) जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ' पेज 3' ( Page 3), 2 स्टेट्स ( 2 States), हेट स्टोरी (Hate Story), रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर (Rocket Singh: Salesman Of The Year), आरक्षण ( Aarakshan), मर्डर 2 (Murder 2), द गाजी अटैक जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil)

हिंदी और मराठी फ़िल्मों की अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल, जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी नाटकीय रिलीज़ ' 'छिछोरे' (Chhichhore) में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है, 47 की उम्र में COVID-19 के कारण निधन हो गया। अभिनेत्री ' बद्रीनाथ की दुल्हनिया ' ( Badrinath Ki Dulhaniya) और गुड न्यूज ( Good News) जैसी अन्य हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दी थी। वर्ष 2012 में, उन्हें ब्रेन ट्यूमर का पता चला था। उन्होंने डटकर इस घातक बीमारी का सामना किया और इसपर जीत हासिल की। वो अपने मानसिक शक्ति के महत्व को दिखाते हुए कैंसर से बचे लोगों के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरी।

सरन्या ( Saranya)

मलयालम अभिनेत्री सरन्या ( Saranya) ने ' छोटा मुंबई' (Chhota Mumbai) , बॉम्बे मार्च 12 ( Bombay March 12) और थलप्पावु (Thalappavu) जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा वो कूटुकरी, हरिचंदनम, अवकाशिकल, मालाखमार और रहस्यम जैसे टीवी धारावाहिकों में नजर आईं। अभिनेत्री का इसी वर्ष 10 अगस्त को 34 वर्ष की आयु में कोविड -19 जटिलताओं के कारण निधन हो गया। उन्होंने मई में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत होने की वजह से वो कुछ हफ़्ते अस्पताल में रहीं। इसके बाद तबीयत ठीक होने के बाद अभिनेत्री अपने घर चली गई। हालांकि, बाद में निमोनिया और सांस की अन्य समस्याओं के कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसबार वो इस महामारी का सामना करने में विफल रहीं। जानकारी के लिए बता दें कि सरन्या ने लगभग एक दशक तक कैंसर से लड़ाई लड़ी थी। उस दौरान उनकी 11 बड़ी सर्जरी हुई, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं खोई और एक योद्धा की तरह वापस लड़ीं।

नीतीश वीरा (Nitish Veera)

फिल्म 'असुरन' ( Asuran) में अपनी बेहतरीन अभिनय से प्रसिद्ध हुए तमिल अभिनेता नितीश वीरा (Nitish Veera) का, 45 वर्ष की उम्र में, कोविड महामारी से निधन हो गया। कोविड संक्रमण से पीड़ित अभिनेता नितीश उस वक़्त चेन्नई के ओमांदुरार सरकारी अस्पताल में भर्ती थें। वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिनेता नितीश वीरा को इसके अलावा विजय सेतुपति-स्टारर फिल्म 'लाबम' ( Laabam) में अभिनय करने के लिए भी जाना जाता है।

सतीश कौल (Satish Kaul)

अभिनेता सतीश कौल (Satish Kaul) का 10 अप्रैल को 74 वर्ष की आयु में कोविड - 19 जटिलताओं के कारण निधन हो गया। बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' (Mahabharat) में भगवान इंद्र की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय सतीश कौल ने 300 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'प्यार तो होना ही था' और 'आंटी नंबर 1' सहित कई अन्य फिल्मों में काम किया है।

Priya Singh

Priya Singh

Next Story