×

प्रिज्मा ऐप है कमाल, सेलिब्रेटीज पर छाया इसका खुमार

Newstrack
Published on: 28 July 2016 1:44 PM IST
प्रिज्मा ऐप है कमाल, सेलिब्रेटीज पर छाया इसका खुमार
X

लखनऊ: टेक्नोलॉजी में कोई नई चीज आए तो उससे बॉलीवुड सेलिब्रेटीज कैसे पीछे रह सकते है। आज कल बॉलीवुड के गलियारों में एक नया ऐप का नशा सर चढ़कर बोल रहा है।

karan-patel

अब मोबाइल में कोई भी नया ऐप आए और उसकी चर्चा वहां ना हो ये कैसे हो सकता है। इस तरह के न्यू ऐप के साथ एक्पेरिमेंट्स केवल आम लोग नहीं, बल्कि सेलेब्स भी इसमें आगे रहते है।

MADHURI-DIXIT

कुछ सा ही प्रिज्मा ऐप के साथ हुआ है। प्रिज्मा नाम का ये मोबाइल एप इन दिनों सेलेब्स के बीच चर्चा में है। इन सेलेब्स में बड़े-छोटे पर्दे के कलाकारों पर प्रिज्मा ऐप का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है। ये सेलिब्रेटीज प्रिज्मा एप से फोटो बना कर उसे शेयर कर रहे है।

ALLIA-BHAT

इनमें एक्टर्स-एक्ट्रेसेस माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, विवेक दहिया, करन पटेल, अंकिता भार्गव, अंकिता लोखंडे, मौनी रॉय, अनीता हंसनंदानी, करन वाही, श्रुति शेठ, करिश्मा तन्ना, टीवी होस्ट मनीष पॉल के नाम शामिल है।चलिए देखते है ये खूबसूरत एक्टर्स-एक्ट्रेसेस कैसे लगते हैं प्रिज्मा ऐप की फोटोज में....

prizma-aapअनिता हंसनंदानी, करन वाही फ्रेंड्स फॉरएवर

PRIYANKAपीसी का प्रिज्मा लुक है क्यूट

karishma-tannaकरिश्मा तन्ना का हॉट प्रिज्मा अवतार



Newstrack

Newstrack

Next Story