TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अभिनेता रणवीर शोरे ने कोविड संक्रिमित मरीजों के हित में आवाज उठाई, कहा- लोगों को अवैज्ञानिक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा

पिछले दिनों अभिनेता रणवीर शोरे ने सोशल मीडिया की मदद से अपने बेटे की कोविड संक्रमित होने की खबर साझा की थी।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 31 Dec 2021 10:56 AM IST
अभिनेता रणवीर शोरे ने कोविड संक्रिमित मरीजों के हित में आवाज उठाई, कहा- लोगों को अवैज्ञानिक भेदभाव  का सामना करना पड़ रहा
X

फोटो साभार : सोशल मीडिया

Ranvir Shorey : बॉलीवुड इंडस्ट्री में महामारी कोरोना का आतंक बुरी तरह से फैल चुका है। पिछले दिनों कई बॉलीवुड कलाकारों की इस महामारी के चपेट में आने की खबर आई। इस सूची में अभिनेता अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor), नोरा फतेही (Nora Fatehi), शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirorkar), अंशुला कपूर, तेलुगु अभिनेता मनोज मंचु आदी का नाम शामिल है। वहीं अभिनेता रणवीर शोरे ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर साझा की थी कि वो और उनका बेटा कोविड परीक्षण करवाने वाले हैं क्योंकि उन्हें संदेह है कि वो कोविड संक्रमित हैं।

होटल वालों ने उन्हें कमरे में रखने से मना कर दिया

दरअसल अभिनेता रणवीर शोरे (Ranvir Shorey) और उनका बेटा हारुण गोवा से मुंबई प्रस्थान करने से पहले एपरपोर्ट पर जांच परीक्षण के दौरान कोविड संक्रमित पाए गएं। इसके बाद उन्होंने फैसला लिया को वो खुद अस्पताल जाकर परीक्षण करवाएंगे। दुबारा परीक्षण करवाने पर उनका रिजल्ट तो निगेटिव आया। लेकिन उनका बेटा कोविड संक्रमित पाया गया। जिसके बाद गोवा के होटल वालों ने उन्हें कमरे में रखने से मना कर दिया। होटल के मालिक उन्हें कमरा खाली करने के लिए कह रहे थें।

छूट और पैसे वापस करने के लिए ब्लैकमेल किया गया

अभिनेता रणवीर शोरे (Ranvir Shorey ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, " मैंने सोशल मीडिया पर भले के लिए पोस्ट किया था। लेकिन जहां हम क्वारंटाइन हैं, वहां हमें इस पोस्ट की वजह से लगभग घेर लिया गया। दूसरे लोगों ने हमारे वहां होने पर होटल पर डिस्काउंट या पैसे रिफंड करने का दबाव बनाया।" अभिनेता ने आगे कहा कि समाज में अवैज्ञानिक आधार पर किस तरह भेदभाव होता है, इसका वहां जमकर प्रदर्शन हुआ। रणवीर शोरे ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग एक दिन पहले हमारे साथ सेल्फी लेना चाहते थें, वो होटल स्टाफ को छूट और पैसे वापस करने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थें।

रणवीर ने कहा उन्हें यह अनुभव हमेशा याद रहेगा

अभिनेता रणवीर शोरे (Ranvir Shorey) ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, " यह अनुभव हमेशा याद रहेगा। इस पर मुझे हैरानी होती है कि क्या इस दुनिया को ईमानदारी की जरुरत है ? " जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता रणवीर शोरे अपने बेटे हारुन के साथ गोवा छुट्टियां मनाने गए थें। जहां से वापसी के वक्त रुटीन आरटी - पीसीआर टेस्ट के दौरान अभिनेता के बेटे कोविड संक्रमित पाए गएं। जिसके बाद अभिनेता ने दुबारा उनके चेक अप करवाया और इस बार भी उनको कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया।



\
Priya Singh

Priya Singh

Next Story