×

B'DAY: स्टाइल आइकन हैं सोनम कपूर, चाहिए प्रेम जैसा पार्टनर

Newstrack
Published on: 9 Jun 2016 11:15 AM IST
BDAY: स्टाइल आइकन हैं सोनम कपूर, चाहिए प्रेम जैसा पार्टनर
X

[nextpage title="next" ]

saonam-kapoor2

मुंबई: बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके सोनम ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सोनम फिल्मों में एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेन्स के लिए भी जानी जाती हैं। फैशन के मामले में सोनम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम के बारें में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sonam-kapoor1

सोनम ने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। इससे पहले सोनम ने पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। यूनिव्रसिटी ऑफ लंदन से भी उन्होंने ने अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा सोनम को लैटिन और इंडियन डांस में भी महारत हासिल है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम के फिल्मी बैकग्राउंड के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sonam-kapoor

सोनम का जन्म 9 जून 1985 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता फेमस एक्टर अनिल कपूर है और मां सुनिता कपूर।तीन भाई बहनों में सोनम सबसे बड़ी है। अभी हाल ही में उनकी छोटी बहन की शादी की खबरें चर्चा का विषय रहीं। अनका भाई भी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम ने करियर कहां से हुआ शुरू

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sonam-sanjay-lila-bhanshanr

संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया से सोनम शुरुआत की थी। सोनम बॉलीवुड में फिल्मों, एक्टिंग और फैशन के अलावा अपने बेबाक बयानों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। सोनम ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में 'आई हेट लव स्टोरी', 'खूबसूरत', 'रांझणा', भाग मिल्खा भाग, प्रेम रतन धन पायो और नीरजा जैसी सफल फिल्मों में काम किया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम कपूर के कजन्स के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sonam-kapoor-arjun--ranverr

बोनी कपूर और संजय कपूर सोनम के अंकल हैं। एक्ट्रेस श्रीदेवी जिन्होंने बोनी कपूर से शादी की है वह सोनम की आंटी हैं। एक्टर अर्जुन कपूर, मोहित मारवाह और रणवीर सिंह सोनम के कजन्स हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम ने कैसे घटाया 90 किलो वजन

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sonam123

सोनम को बॉलीवुड की स्लीम एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सोनम का वजन 90 किलो था। हालांकि सोनम ने बहुत मेहनत करके अपना 35-40 किलो वजन कम किया है। आज खूबसूरत के साथ एट्रैक्टिव फिगर की मालकिन भी है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम ने बनाया खुद का ऐप

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sonam-fawad

खुद का ऐप लॉन्च

सोनम पहली एक्ट्रेस है जिन्होंने खुद का ऐप लॉन्च किया है। जो अनके बारे में अपडेट देता रहेगा। सोनम कपूर टाइटल की ऐप चलाने के लिए उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों को ज्वाइन किया है। इसके अलवा सोनम ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद के साथ पाकिस्तानी ऐड में भी काम किया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम को चाहिए प्रेम जैसा पार्टनर

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sonam-salmaan

सोनम को चाहिए ऐसा पार्टनर

सोनम कपूर का कहना है कि वो जब भी शादी करेंगी उन्हें प्रेम जैसा लड़का चाहिए जो आदर्शो पर चलने वाला और प्यार करने वाला हो। प्रेम सोनम की मूवी प्रेम रतन धन पायो के कैरेक्टर का नाम है जिसे सलमान ने एक्ट किया था । अब खुद समझ ले सोनम ने इशारों- इशारों में क्या कहा है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम के कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

saonam12

कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट

वे बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिन्हें कम ही समय में ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। हालांकि, पिता अनिल कपूर के स्टारडम का फायदा उन्हें मिला है, लेकिन फिर भी सोनम अपने स्टाइल स्टेटमेंट और बड़बोलेपन से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम ने ऐश को कहा आंटी

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sonam-aish

ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर के बीच की कैट फाइट बॉलीवुड में फेमस है। बात साल 2009 की है जब सोनम ने ये डिक्लेयर किया था कि वे लॉरियल की ब्रान्ड एम्बेसडर के तौर पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सोनम ने किन- किन पर किया वार

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

deepika-katrina

इस खबर के बाद ऐश ने कान्स में शामिल होने से ही इनकार कर दिया था। इस फाइट में सोनम ने ऐश को आंटी तक कह दिया था।हालांकि, बाद में अपना बचाव करते हुए सोनम ने कहा था कि उनके स्टेटमेंट को गलत तरीके से पेश किया गया है।

सोनम ने कैटरीना, दीपिका पादुकोण, अभय देओल और शोभा डे से भी कैट फाइट कर चुकी है। इन सबके ऊपर उनकी तीखी टिप्पणी चर्चा का विषय रही है।सोनम इच्छा तीनों खानों के साथ काम करना चाहती है। उन्होंने सलमान के साथा काम किया है और अब एसआरके और आमिर के साथ काम करना चाहती है।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story