×

आमिर खान करेंगे अंतरिक्ष की सैर, जानें रियल है या रील?

Newstrack
Published on: 8 Jun 2016 5:56 PM IST
आमिर खान करेंगे अंतरिक्ष की सैर, जानें रियल है या रील?
X

[nextpage title="next" ]

amir-rakesh

मुंबई: दिसंबर में आमिर खान की दंगल रिलीज होने वाली है। यूं तो आमिर एक समय में एक फिल्म करने पर विश्वास रखते हैं, लेकिन हां अपनी अगली फिल्म के लिए वे तैयारी काफी पहले से शुरु कर देते हैं। जी हां, आमिर खान की अगली फिल्म इंडिया के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर होगी। जहां आमिर लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। कोई शक नहीं कि ये सिर्फ आमिर के लिए ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी बहुत नया एक्सपियरेंस होगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें आमिर की अगली फिल्म से जुड़ी बातें

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

urmila

खबरों के अनुसार, फिलहाल आमिर खान अपनी फिल्म दंगल में व्यस्त हैं। दंगल रिलीज होते ही आमिर अगली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे। हालांकि अभी इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि फैंस को अब इस फिल्म से जुड़ी बातों का बेसब्री से इंतजार होगा।

फिल्मों को लेकर आमिर शुरू से ही एक्सपेरिमेंट करते रहे है । कभी अपने लुक को लेकर तो कभी रोल को लेकर करते रहते है। आमिर अपनी ज्यादातर फिल्मों में अलग अंदाज में नजर आए और ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुई है। इनमें जहां रंगीला में लव स्टोरी थी, आमिर ने एक टपोरी का किरदार निभाया था। फिल्म सुपरहिट रही थी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें आमिर की फिल्मों से जुड़ी बातें

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

amir-dil

दिल चाहता है में आमिर खान की डिफरेंट फिल्म है। हालांकि फिल्म में तीन अलग-अलग लव स्टोरी थी, लेकिन आमिर के स्टाइल और अंदाज ने युवाओं में फिल्म को पॉपुलर कर दिया था।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें आमिर की फिल्मों से जुड़ी बातें

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tare-jami

तारे जमीं पर एक टीचर की भूमिका में आमिर खान जबरदस्त लग थे। कोई शक नहीं इस किरदार को भी आमिर खान ने यादगार बना दिया था।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें आमिर की फिल्मों से जुड़ी बातें

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

gajani

गजनी में अामिर की मेमोरी लॉस और हेयर स्टाइल को लोगों ने खूब सराहा। युवाओं ने गजनी कट हेयर स्टाइल को खूब अपनाया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें आमिर की फिल्मों से जुड़ी बातें

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

pk

पीके इस बार एलियन के रूप में आमिर खान को देखकर सब हैरान ही रह गए.. जी हां, ये बहुत नया और अलग था। फिल्म सुपरहिट भी रही ।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story