TRENDING TAGS :
Celebrity Masterchef शो को Deepika Kakkar ने इस वजह से छोड़ा, उनकी जगह ली इस एक्टर ने
Celebrity Masterchef Deepika Kakkar Replace: सेलिब्रेटी मास्टर शेफ को इस वजह से छोड़ देंगी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, उनकी जगह ली इस स्टार ने
Celebrity Masterchef Deepika Kakkar Replace (Image Credit- Social Media)
Celebrity Masterchef Deepika Kakkar: सेलिब्रेटी मास्टरशेफ इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें टीवी जगत और सोशल मीडिया से जुड़े फेमस स्टार्स नजर आ रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच ये शो इस समय अपनी कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। बता दे कि दीपिका कक्कड़ ने सीमर का ससुराल टीवी सीरियल से घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। बाद में शो में उनके पति का किरदार निभाने वाले शोएब संग उन्होंने निकाह कर लिया। अब लंबे समय बाद वो Celebrity Masterchef में नजर आई थी। लेकिन किसी कारणवश उन्होंने इस शो को टाटा-बॉय-बॉय कर दिया है। अब उनकी जगह बिग बॉस के इस कंटेस्टेट ने लिया है।
सेलिब्रेटी मास्टरशेफ दीपिका कक्कड़ की जगह ली शिव ठाकरे ने ( Shiv Thakare Replace Deepika Karrkar In Celebrity Masterchef)-
दीपिका कक्कड़ ने चार सालों बाद टीवी पर Celebrity Masterchef से वापसी की थी। लेकिन अब वो इस शो क्विट कर रही हैं। दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने खुद इसके बारे में नहीं बताया है। उनकी जगह शो की कंटेस्टेंट ऊषा ने बताया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने स्वास्थ्य के चलते शो को अलविदा कह दिया है। तो वहीं दीपिका कक्कड़ की जगह वाइल्ड कार्ड के रूप में बिग बॉस फेम शिव ठाकरे शो में एंट्री लेंगे। इससे पहले शिव ठाकरे (Shiv Thakare) झलक दिखला जा में नजर आ चुके हैं। लेकिन अभी तक शिव ठाकरे या शो की तरफ से इसके बारे में किसी प्रकार की ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।
बता दे कि शिव ठाकरे ने मराठी बिग बॉस 2 को जीता था। तो वहीं एमटीवी रोडीज में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा कलर्स टीवी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं। झलक दिखला जा सीजन 11 में भी शिव ठाकरे पार्टिशिपेट कर चुके हैं। शिव ठाकरे यदि Celebrity Masterchef का हिस्सा बनते हैं तो देखने लायक होगा कि वो शो में किस तरह से खुद ढालते हैं। वर्तमान समय में सेलिब्रेटी मास्टरशेफ का हिस्सा- तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, ऊषा नादकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैजू, आयशा जुल्का और अन्य सेलिब्रेटी है। तो वहीं बतौर जज फराह खान है और शेफ के रूप में विकास खन्ना और रणबीर बरार हैं।