×

Celebrity Wedding Video: राहुल-अथिया की शादी का मंडप सजकर तैयार, वेडिंग वेन्यू से सामने आया वीडियो

K L Rahul Athiya Shetty Wedding Video: भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी (K L Rahul Athiya Shetty Wedding) की शादी का मंडप सजकर तैयार हो गया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 21 Jan 2023 6:39 PM IST
Athiya Shetty K L Rahul wedding venue
X

K L Rahul Athiya Shetty (Image: Social Media)

Celebrity Wedding Video: भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) के एल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) अथिया शेट्टी की शादी (K L Rahul Athiya Shetty Wedding) को लेकर खूब चर्चे हैं। दोनों के फैंस को इस कपल की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड देखा जा रहा है। जल्द ही यह कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। वहीं इस बीच अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी का मंडप (Rahul Athiya Wedding venue) सजकर तैयार हो गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वेडिंग वेन्यू से वीडियो वायरल

बता दें अथिया और केएल राहुल के वेडिंग फंक्शंस आज से शुरू हो गए हैं। दरअसल दोनों की शादी को लेकर इस बीच सुनील शेट्टी के फार्महाउस (Sunil Shetty Farmhouse) पर तैयारियां शुरू हो गई है, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस जगह पर ही अथिया और केएल राहुल सात फेरे लेंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के फार्महाउस के अंदर पीले और सफेद कपड़े से शादी का मंडप तैयार किया जा रहा है। वहां पर कुछ लोग काम करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि सुनील शेट्टी का लैविश फार्महाउस खंडाला में है, जिसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इतना ही नहीं एक्टर यूट्यूब (Youtube) पर भी अपने इस खूबसूरत फार्महाउस की झलक फैंस को दिखा चुके हैं।

23 जनवरी को होगी शादी

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 23 जनवरी को खंडाला (Khandala) स्थित फार्महाउस में सात फेरे लेंगे। बता दें वेडिंग फंक्शंस तीन दिनों तक चलेंगे। दरअसल 21 जनवरी को लेडीज नाइट के साथ सेरेमनी की शुरुआत होगी। इस सेरेमनी में अथिया की क्लोज फ्रेंड अकांक्षा रंजन कपूर भी शामिल भी होंगी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, 100 मेहमानों की मौजूदगी में अथिया शेट्टी और केएल राहुल सात फेरे लेंगे। ऐसे में सभी मेहमानों को हिदायत दी गई है कि वे तस्वीरें पोस्ट ना करें और फोन को दूर रखें।

बता दें शादी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) के भी शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, शादी में पूरी तरह फैमिली के ही लोग शामिल होंगे। वहीं शादी के बाद अगले कुछ दिनों में बड़ा रिसेप्शन दिया जाएगा। वहीं केएल राहुल और अथिया की शादी की तारीफ पास आ गई है, लेकिन इस कपल या फिर उनके पैरेंट्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। बता दें कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर केएल राहुल के घर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया कि उनके घर को लाइट से सजाया गया है। ऐसे में फैंस भी दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story