×

इन सेलिब्रेटीज की HABITS हैं अजीब, जानकर नहीं जाएंगे इनके करीब

Newstrack
Published on: 12 July 2016 5:35 PM IST
इन सेलिब्रेटीज की HABITS हैं अजीब, जानकर नहीं जाएंगे इनके करीब
X

[nextpage title="next" ]

celebrity-pics

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड यहां की सेलीब्रेटिज की नकल करना उनके फैंस की आदत होती है। हर कोई इन सितारों की लाइफस्टाइल जानना चाहते है। उन्हें क्या पसंद है क्या नहीं सबकुछ, इन सेलिब्रेटीज की दुनिया को लोग ख्वाबों की दुनिया ही मानते है जहां ये ठाट से रहते है, लेकिन इसमें हम ये भूल जाते है कि ये कलाकर भी हमारे तरह ही आम इंसान है। उनमें भी अच्छाई और बुराई दोनों होती है। आज हम कुछ से सेलिब्रेटीज की चर्चा करेंगे, जिसमें ये बताएंगे कि उनमें क्या बुराई है। जैसे कुछ सेलिब्रेटी के बारे में कहते है कि वे टॉयलेट जाने के बाद फ्लश करना भूल जाता है तो कोई महीनों-महीनों नहीं नहाता तो कोई खूबसूरती के चक्कर में अपना ही यूरिन पी लिया तो कोई टॉयलेट से आने के बाद हाथ धोना ही भूल जाता है।

jitendra

आगे की स्लाइडमें पढ़ें जीतेंद्र खाते है टॉयलेट में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

जंपिंग जैग एक्टर जीतेंद्र को टॉयलेट में जाकर खाने की आदत हैं। वे टॉयलेट में पपिता लेकर जाते हैं और वहीं बैठकर खाते हैं।

आगे की स्लाइडमें पढ़ें अपने बाथरूम को चैक करती है प्रीति जिंटा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

prity zinta, actress प्रीति जिंटा

किसी भी 5 स्टार होटल में ठहरने से पहले जिंटा अपने बाथरूम को चैक करती हैं. ऐसी ही आदत सन्नी दिओल को भी है. वो अपने घर या होटल के सिवा कहीं का बाथरूम यूज़ नहीं करते

आगे की स्लाइडमें पढ़ें सुष्मिता को खुले में नहाने की आदत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

sushmita  sen, actress, bollywood सुष्मिता सेन

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को खुले छत पर नहाने की बुरी आदत है। उन्हें बाथरूम में नहाना बिल्कुल पसंद नहीं। उन्हें नहाते वक्त आसमान देखना, चांद-सूरज देखना अच्छा लगता है।इसके लिए उन्होंने अपने छत पर व्यवस्था भी किया, और वो रोज वहीं खुले आसमान में नहाती हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें शाहरुख खान की बुरी लत के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

shahrukh khan,actor,bollywood film शाहरुख खान

शाहरुख खान को सिगरेट पीने की बुरी लत है। ये सभी जानते है,लेकिन उनमें इससे भी बड़ी खामी है कि वे अपने जूते ही नहीं उतारते। शाहरुख को अगर जूते पहने-पहनाए सोने की इजाजत मिल जाए, तो वह ताउम्र जूते न उतारें।

आगे की स्लाइड में पढ़ें सफाई पसंद उर्मिला

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

urmila, actress, film mumbai, bollywood उर्मिला मांतोडकर

उर्मिला मांतोडकर को सफाई बहुत पसंद है। मेडिकल की भाषा में इसे क्लीनिंग सिंण्ड्रोम कहा जाता है। उर्मिला पैर धोने के बाद उसे पोछती नहीं है। उनका कहना है कि तौलिये में बैक्टिरिया होते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें मेगन फॉक्स नहीं करती फ्लश

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

मेगन फॉक्स मेगन फॉक्स

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मेगन फॉक्स की बुरी आदत सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इन्हें टॉयलेट से आने के बाद फ्लश से पानी गिराने का याद ही नहीं रहता। छी छी मेगन इतनी गंदी है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्यों हिलाते है जान आब्राहम पैर

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम

ये तो सब जानते है कि जॉन अब्राहम ने तेज बाइक चलाने की आदत है। जॉन अब्राहम को लगातार अपने पैर हिलाते रहने की गंदी आदत हैं। कई बार तो उनकी फिल्मों की शूटिंग पर इसका असर पड़ता है। कई शॉट दोबारा लेने पड़ते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें करीना को है नाखून चबाने की आदत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

करीना कपूर करीना कपूर

बेबो को नाखून चबाना अच्छा लगता है। वे अपनी बचपन की इस आदत को अब तक नहीं छोड़ पाई। अपनी इस आदत की वजह से उन्हें बहुत परेशानी भी होती है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें ब्रैड पिट को नहीं नहाने की आदत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ब्रैड पिट-क्रि‌‌स्टियाना ऑगेलिरा ब्रैड पिट-क्रि‌‌स्टियाना ऑगेलिरा

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट को नहाना पसंद नहीं है। वो नहाने से बचते हैं। बहुत दबाव में वन वीक में एकाध बार नहा लेत हैं। इनकी को-स्टार क्रि‌‌स्टियाना ऑगेलिरा तो इनसे भी दो कदम आगे हैं। ये बाथरूम-टॉयलेट जाने के बाद हाथ नहीं धुलती है। उन्हें रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिना हाथ धुले वहां से जाते देखा गया।

आगे की स्लाइडमें पढ़ें शाहिद कपूर के कॉफी पीने की बुरी लत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

शाहिद कपूर शाहिद कपूर

एक्टर शाहिद कपूर सिगरेट तो कभी-कभार पीते हैं, लेकिन उन्हें कॉफी पीने की बुरी लत है। शाहिद की इस लत का आलम ये है कि ज्यादा देर तक अगर उन्हें कॉफी से दूर रखा जाए तो उन्हें बेचैनी होने लगती है।

आगे की स्लाइडमें पढ़ें विरेंद्र सहवाग को नाखून चबाने की आदत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

विरेंद्र सहवाग विरेंद्र सहवाग

क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग को नाखून चबाने की इतनी बुरी लत है कि कई बार उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा है। वह अपने पूरे नाखून ही खा जाते हैं. अगर कभी आपने गौर किया हो तो क्रिकेट मैदान में उन्हें कई बार आप अपने नाखूनों पर दांत लगाए देखेंगे।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story