TRENDING TAGS :
BAD NEWS: सेलिना बनीं थी दो जुड़वा बच्चों की मां, एक की मौत से मातम
मुंबई: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने दो बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। लेकिन सेलिना की अब तक की गुड न्यूज के साथ बैड न्यूज यह है कि सेलिना ने फेसबुक पोस्ट बताया कि एक बार फिर उनकी जिंदगी में दो ट्विंस आए, लेकिन उनमें से एक उनके साथ ज्यादा वक्त तक नहीं रह सका।
यह भी पढ़ें...जयंती विशेष: गांधी जी के तीन बंदर को लोग कितना समझ पाए
सेलिना ने 10 सितंबर को जुड़वां बेटों को जन्म दिया था। सेलिना ने अपने बच्चों के नाम अर्थुर और शमशेर रखा था। जन्म के समय से ही शमशेर को हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्या थी, जो समय रहते ठीक नहीं हो सकी। इसी वजह से शमशेर ज्यादा वक्त नहीं जी सके। उन्होंने 10 सितंबर को दुबई में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। सेलिना और उनके पति पीटर हाग के पहले भी दो जुड़वां बच्चें हैं। इनके नाम विंस्टन और विराज, जो अब चार साल के हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें...आइए करते हैं BIG BOSS 11 के घर की सैर…पिंकी पड़ोसन के साथ