×

Chamunda Movie Cast: चामुंडा मूवी की रिलीज डेट के बाद कास्ट पर आया अपडेट

Chamunda Movie Cast Update: दिनेश विजॉन और अमर कौशिक की फिल्म चामुंडा की रिलीज डेट के बाद कास्ट पर आया अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 10 Jan 2025 2:09 PM IST
Chamunda Movie Cast Alia Bhatt
X

Chamunda Movie Cast Update (Image- Credit- Social Media)

Chamunda Movie Update: मैडॉक फिल्म्स ने स्त्री, मुंज्या और भेड़िया की सफलता के बाद अपने हॉरर यूनिवर्स में कुछ नई हॉरर फिल्मों को जोड़ा है। जिसमें थामा, शक्ति शालिनी, चमुंडा, पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध हैं। इन सभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी अनॉउंसमेंट कर दिया गाय है। फिल्म थामा और शक्ति शालिनी इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तो वहीं अन्य फिल्मों की रिलीज डेट 2026 से लेकर 2028 तक तय की गई है। हर साल मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर यूनिवर्स की दो फिल्मों को रिलीज करेगी। कुछ समय पहले शक्ति शालिनी के कास्ट पर अपडेट आया था। अब जाकर उनकी फिल्म चामुंडा की कास्ट पर अपडेट आया है।

चामुंडा मूवी की कास्ट पर आया अपडेट (Chamunda Movie Cast Update)-

शाहरूख खान (Shaharukh Khan) ने कथित तौर पर मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी चामुंडा में अभिनय करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थी। यह खबर उन प्रशंसकों के लिए निराशा की बात है, जो शाहरूख खान और स्त्री 2 के निर्माताओं के बीच सहयोग की उम्मीद कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान की इस परियोजना में लाने के लिए उत्सुक थे। जोकि मैडॉक की विस्तारित हॉरर-कॉमेडी दुनिया का हिस्सा है।

हालांकि शाहरूख खान ने पहले से स्थापित हॉरर यूनिवर्स में ना शामिल होने का फैसला लिया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरूख खान ने दिनेश विजान और अमर कौशिक से कुछ नया लेकर आने को कहा है। और पहले कभी न किए गए जॉनर को एक्सप्लोर करने के लिए कहा है।

इस निर्णय का मतलब है कि Chamunda Movie में शाहरूख खान नहीं होंगे और प्रोडक्शन टीम अब इस भूमिका के लिए नए नामों पर विचार कर रही है। तो वहीं फिल्म में फीमेल लीड रोल में आलिया भट्ट हैं।

चामुंडा मूवी रिलीज डेट (Chamunda Movie Release Date)-

चामुंडा मूवी इस साल नहीं अगले साल 4 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story