×

#Chanda Mama Door Ke: एस्ट्रोनॉट के रोल में नजर आएंगे सुशांत सिंह

shalini
Published on: 29 Jun 2016 4:56 PM IST
#Chanda Mama Door Ke: एस्ट्रोनॉट के रोल में नजर आएंगे सुशांत सिंह
X

मुंबई: फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ रोमांस कर चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही एक फिल्म में एस्ट्रोनॉट के रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि जिस एक्टर ने अब तक साइंस ज़ोन का जायजा नहीं लिया है। वह अपनी नई फिल्म में एस्ट्रोनॉट का कैरेक्टर निभाएंगे। इस फिल्म का नाम ‘चंदा मामा दूर के’ बताया जा रहा है।

यह फिल्म डायरेक्टर संजय पूरन सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक एस्ट्रोनॉट टीम पर बेस्ड है जिनका मिशन पूरी कंट्री को एक साथ मिलाना है।

क्या कहना है सुशांत का

फिल्म के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सुशांत का कहना है कि यह एक तरह की एपिक फिल्म है, जिसे अभी तक किसीने नहीं बनाया है।

वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर विकी राजानी इस फिल्म को हॉलीवुड की कुछ फेमस फिल्मों की तर्ज पर बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं।



shalini

shalini

Next Story