×

चन्द्रमुखी चौटेला अपनी असल जिंदगी मे कभी नही बनेंगी माँ

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने हाल में अपनी जिंदगी का एक बड़ा फैसला सबके साथ शेयर किया है। फैसला यह है कि वह कभी मां नहीं बनेंगी।

Vidushi Mishra
Published on: 12 May 2019 8:39 AM GMT
चन्द्रमुखी चौटेला अपनी असल जिंदगी मे कभी नही बनेंगी माँ
X

मुम्बई: छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने हाल में अपनी जिंदगी का एक बड़ा फैसला सबके साथ शेयर किया है। फैसला यह है कि वह कभी मां नहीं बनेंगी।

साल 2017 में बिजनेसमैन रौनित बिस्वास से शादी कर चुकीं कविता ने बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर ये फैसला लिया है कि वह कभी पैरेंट्स नहीं बनेंगे। कविता ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'अगर मैं अपने 40 की उम्र में मां बनी तो जब हमारा बच्चा 20 साल का होगा तो हम दोनों ही 60 साल की उम्र पार कर लेंगे। ऐसे में मैं अपने बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती हूं।'

यह भी देखें... पीएम मोदी की बायोपिक भोजपुरी में भी, रवि किशन शुरू करेंगे इस फिल्म पर काम

उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि हमारा बच्चा 20 साल की उम्र में अपने बूढ़ें मां-बाप की देखभाल करे। इसके अलावा हम दूसरे माता-पिता की तरह नहीं हो सकते हैं। हम नहीं चाहते कि बच्चा मुंबई जैसे शहर में संघर्ष करे।

कविता ने आगे कहा कि वो दोनों ही एक दूसरे में पेरेंट और बच्चे को देखते हैं। 'रोनित ने अपने पेरेंट्स को छोटी उम्र में खो दिया था। वहीं मैंने अपने पेरेंट्स की इकलौती औलाद होने के नाते उन्हें सपोर्ट करने के लिए खूब हार्ड वर्क किया है। तो अब हम अपनी लाइफ को बच्चों की तरह जीते हैं और एक दूसरे के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड करते हैं।

यह भी देखें... रेलयात्री गर्मियों की छुट्टियों मे जाने से पहले जान ले, PNR और बोर्डिंग में हुए बदलाव

कभी-कभी मैं रोनित के साथ एक पिता जैसा बिहेव करती हूं तो वहीं रोनित कभी मां की तरह मेरे साथ बिहेव करता है। हम एक दूसरे की जिंदगी में जिस चीज की कमी है, उस को पूरा करते हैं इसलिए हमें नहीं लगता कि हमें बच्चे की जरूरत है।'

कविता और रोनित ने बच्चा लेने की जगह ये फैसला किया है कि वो एक परिवार को गोद लेंगे ताकि वो उनका खर्च उठा सकें। कविता ने कहा, 'हमने राजस्थान के एक गांव में एक परिवार को गोद ले लिया है। हम उनका पूरा ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं।'

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story