Charu-Rajeev: चारु आसोपा-राजीव सेन में फिर हुई लड़ाई, एक-दूसरे की उड़ाई धज्जियां

Charu Asopa Rajeev Sen Vivad: चारु सेन के Ex पति राजीव सेन ने उन पर एक बड़ा इल्ज़ाम लगाया है, जिसकी वजह से यह Ex कपल फिर सुर्खियों में आ चुका है, आइए बताते हैं

Shivani Tiwari
Published on: 12 April 2025 2:35 PM IST
Charu Asopa Rajeev Sen Vivad
X

Charu Asopa Rajeev Sen Vivad

Charu Asopa Rajeev Sen: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी Ex वाइफ चारु आसोपा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, जी हां! चारु आसोपा ने हाल ही में बताया कि वे अपनी बेटी जियाना के साथ हमेशा के लिए मुंबई और अपना एक्टिंग करियर छोड़ बीकानेर शिफ्ट हो गईं हैं, क्योंकि मुंबई में रहना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, घर का किराया लाखों रुपए जा रहा था, साथ ही वे बेटी जियाना को नैनी के भरोसे नहीं छोड़ना चाहतीं थीं, इस वजह से उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई को हमेशा के लिए छोड़ दिया है। वहीं अब चारु सेन के Ex पति राजीव सेन ने उन पर एक बड़ा इल्ज़ाम लगाया है, जिसकी वजह से यह Ex कपल फिर सुर्खियों में आ चुका है, आइए बताते हैं

राजीव सेन ने चारु आसोपा को कहा ड्रामेबाज (Charu Asopa Rajeev Sen Vivad)

चारु आसोपा अपनी बेटी को लेकर बीकानेर चली गईं हैं, वहीं अब राजीव सेन ने चारु को ड्रामेबाज कहा है। राजीव सेन ने चारु के बारे में बताया, "चारु ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने की कला में महारत हासिल कर ली है, लेकिन मुझे ज़ियाना के लिए वाकई बुरा लगता है क्योंकि वह ही है, जो नुकसान उठा रही है। पिछली बार मैं जियाना से इसी जनवरी में मिला था। मुझे यकीन है कि वह भी मुझे उतना ही याद कर रही होगी जितना मैं उसे याद कर रहा हूं।"

राजीव सेन यहीं नहीं रुके, उन्होंने चारु आसोपा के फाइनेंशियल स्ट्रगल को भी झूठ कहा। राजीव सेन ने कहा, "वह अपने भाई और भाभी के साथ एक क्रूज ट्रिप का खर्च उठा सकती हैं, जो कि बहुत महंगा है और उन्होंने सबकी टिकट के पैसे दिए हैं।यह फाइनेंशियल स्ट्रगल कहां से आता है?" राजीव सेन का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं अब राजीव के इस बयान का करारा जवाब चारु आसोपा ने दिया है।


चारु आसोपा ने राजीव को लगाई लताड़ (Charu Asopa Rajeev Sen Fight)

चारु आसोपा ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में राजीव सेन के बयान का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "Wow...ये तो काफी खूबसूरत है। मैं जो भी करती हूं हमेशा इस आदमी को ड्रामा ही लगता है।" चारु आसोपा और राजीव सेन के बीच एक बात फिर लड़ाई शुरू हो गई है, यह पहली बार नहीं है, जब दोनों ने पब्लिकली एक-दूसरे को ताना मारा हो, तलाक के समय भी दोनों ने एक-दूसरे के इज्जत की खूब धज्जियां उड़ाए थी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story