×

Chef Kunal Kapur की पत्नी कौन है, जिन्होंने उनके ऊपर लगाए गंभीर आरोप

Chef Kunal Kapur Wife Name: सैफ कुणाल कपूर इस समय अपनी पत्नी के साथ तलाक की वजह से हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए है, जानिए कौन सैफ कुणाल कपूर की पत्नी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 3 April 2024 2:10 PM IST (Updated on: 3 April 2024 3:10 PM IST)
Chef Kunal Kapur Wife
X

Chef Kunal Kapur Wife

Chef Kunal Kapur Wife :भारत के प्रसिद्ध सैफ कुणाल कपूर (Chef Kunal Kapur) अपनी पत्नी के साथ लेने जा रहे है तलाक दिल्ली हाईकोर्ट में इनकी पत्नी संग तलाक को लेकर केस चल रहा था। जिसपर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने मुहर लगा दिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रसिद्ध सेलिब्रिटी शेफ कुनाल कपूर को उनकी पत्नी (Chef Kunal Kapur Wife) द्वारा क्रूरता के आधार पर तलाक दे दिया है। अदालत ने यह भी कहा कि कपूर की पत्नी (Chef Kunal Kapur Wife) का उनके प्रति आचरण गरिमा व सहानुभुति से रहित था। जस्टिस सुरेश कुमार कैत व नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने मगंवार को सेलिब्रिटी शेफ को तलाक (Chef Kunal Kapur F दे दिया है। अदालत ने कहा कि" वर्तमान मामले के उपरोक्त तथ्यों के आलोक में, हम पाते है कि अपीलकर्ता (कपूर) के प्रति प्रतिवादी (पत्नी) का आचरण ऐसा रहै है कि यह उसके प्रति गरिमा व सहानुभूति से रहित है।

जानिए कौन है सैफ कुणाल कपूर की पत्नि (Chef Kunal Kapur Wife Name)-

कुणाल कपूर (Chef Kunal Kapur) ने 2008 में एकता कपूर (Ekta Kapor) नाम की महिला से शादी है। शादी के चार साल बाद यानि 2012 में उनका एक बेटा (Chef Kunal Kapur Son) भी है। लेकिन कुछ साल बाद ही उनकी रिश्तों में खटास आने लगी। जिससे शादी के कुछ साल बाद इन दोनों का रिश्ता बिगड़ने लगा था। सेलिब्रिटी शेफ ने अपनी याचिका में एकता के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। कि उनकी पत्नी ने कभी भी उनकी माता-पिता का सम्मान नहीं किया है। कुणाल कपूर (Chef Kunal Kapur) का कहना है कि उनकी पत्नी (Chef Kunal Kapur Wife) ने उनको और उनके परिवार को हमेशा प्रताड़ित किया है।

सेफ कुणाल पर उनकी पत्नी ने लगाए आरोप-

सेफ कुणाल (Chef Kunal Kapur) पर उनकी पत्नी एकता कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सेफ कुणाल जो भी कह रहे है वो सब सरासर गलत है। मैने हमेशा एक पत्नी (Chef Kunal Kapur Wife) का फर्ज वफादारी से निभाया है। मैने अपने पति व उनके परिवार का हमेशा सम्मान किया है। सेफ कुणाल कपूर (Chef Kunal Kapur) ने मुझसे तलाक लेने के लिए ये सारी झूठी कहानियाँ बनाई है।

कोर्ट ने सेफ कुणाल के पक्ष में सुनाया फैसला-

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेफ कुणाल कपूर (Kunal Kapur) के पक्ष में फैसला सुनाया है और कहा है कि सैफ कुणाल पर लगाए गए सारे आरोप गलत है। उनकी पब्लिक इमेज को बदनाम करने के लिए उनके ऊपर ये सारे आरोप लगाए गए है। ये सच में क्रूरता है। जिसके बाद कोर्ट ने सेफ कुणाल (Chef Kunal Kapur) के फेवर में फैसला सुनाते हुए उनकी और उनकी पत्नी के तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story