×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chef Kunal Kapur Net Worth: सैफ कुणाल पैसे में बॉलीवुड सेलेब्स से भी आगे

Chef Kunal Kapur Net Worth In Hindi: सेलिब्रेटी सैफ कुणाल कपूर इस समय सुर्खियों मे बने हुए है, जानिए इनकी कुल नेटवर्थ के बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 3 April 2024 4:07 PM IST (Updated on: 3 April 2024 4:43 PM IST)
Chef Kunal Kapur Net Worth
X

Chef Kunal Kapur Net Worth 

Chef Kunal Kapur Net Worth In Hindi: सैफ कुणाल कपूर (Chef Kunal Kapur) इस समय सुर्खियों में बने हुए है। जिसके पीछे की वजह सैफ कुणाल कपूर व उनकी पत्नी एकता कपूर (Chef Kunal Kapur Wife) का तलाक है। आज यानि 2 अप्रैल 2024 को सैफ कुणाल कपूर ने अपनी पत्नी एकता कपूर से तलाक ले लिया है। और उनके इस तलाक पर हाईकोर्ट ने मुहर भी लगा दी है। सैफ कुणाल कपूर ने 2008 में एकता कपूर संग सात फेरे लिए थे। जिनसे इनका एक बेटा (Chef Kunal Kapur Son) भी है। लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई और दोनो ने एक-दूसरे पर कई सारे आरोप लगाए। जिसके बाद आज जाकर दिल्ली हाईकोर्ट में इनके तलाक की अर्जी को स्वीकार कर लिया गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि सैफ कुणाल कपूर नेटवर्थ के मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स से आगे है, चलिए जाने है Chef Kunal Kapur का कुल नेटवर्थ

सैफ कुणाल कपूर नेटवर्थ (Chef Kunal Kapur Net Worth In Hindi)-

कुणाल कपूर (Chef Kunal Kapur) को खाना बनाने का शौक बचपन से ही है। उनके इस सफर में उनकी माँ ने उनकी बहुत मद्द की है। और उनके इस शौक को आगे बढ़ाया जिसके बाद सैफ कुणाल कपूर ने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग और न्यूट्रिशन से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद उन्होने अपने करियर को एक अलग मुकाम पर पहुँचाने के लिए अपने रेसिपी में नए-नए इंवेंशन करने लगे। लेकिन उनको असली पहचान मास्टरशेफ इंडिया" जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में जज के रूप में मिली। जिसके बाद उनकी प्रसिद्धी बढ़ती ही चली गई। इसके अलावा सैफ कुणाल कपूर को कई सारे टेलीविजन शो में देखा गया। बता दे कि शेफ कुणाल कपूर ने अपने रेस्तरां और पाक कार्यक्रमों के माध्यम से पाक परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सैफ कुणाल कपूर का खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है। जो उनकी कमाई का जरिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार Chef Kunal Kapur YouTube पर प्रति दिन $1.9K - $43.5K कमाते (Chef Kunal Kapur Income) है। इसके अलावा सैफ कुणाल कपूर को मास्टर सैफ अमेरिका के दूसरे सीजन के लिए बतौर जज के रूप में उन्हें इन्वाइट किया गया था।

सैफ कुणाल कपूर के नाम कई सारे अवॉर्ड है ( Chef Kunal Kapur Awards)-

भारत का सबसे बड़ा चॉकलेट टॉवर बनाने के लिए Chef Kunal Kapur का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

Chef Kunal Kapur को जूनियर मास्टरशेफ इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ जूरी/एंकर के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Chef Kunal Kapur को खाद्य और पेय पदार्थ के क्षेत्र में न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री, जॉन की द्वारा सर एडमंड हिलेरी फ़ेलोशिप अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Chef Kunal Kapur को थालिस ऑफ इंडिया के लिए 2017 में सर्वश्रेष्ठ फूड एंटरटेनर का एपिक्यूरियन गिल्ड अवॉर्ड भी अपने नाम किया है।

Chef Kunal Kapur ने डब्ल्यूबीआर इंडिया द्वारा एशिया के सबसे उद्यमशील ब्रांड और लीडर्स पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है।

तो वहीं Chef Kunal Kapur को 2023 में आश्चर्यजनक रूप से स्टाइलिश पाककला के लिए पिंकविला स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story