×

सिंगर लियाम पेन डिजाइनर शेरिल का ट्राउजर, भरी महफिल में कहा उन्हें अपनी वाइफ

suman
Published on: 18 May 2017 10:21 AM IST
सिंगर लियाम पेन डिजाइनर शेरिल का ट्राउजर, भरी महफिल में कहा उन्हें अपनी वाइफ
X

न्यूयॉर्क: पॉप बैंड वन डायरेक्शन के गायक लियाम पेन एक समारोह में शेरिल की पतलून पहनकर शामिल हुए। इस दौरान लियाम ने प्रेमिका शेरिल को अपनी 'पत्नी' कहकर संबोधित किया।

आगे....

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, पेन यहां मल्टीप्लेटफार्म वीडियो और म्यूजिक च्वाइस के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शेरिल की पतलून पहन कर आए थे।

आगे....

पेन उस समय आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे, जब वे शेरिल की 1,500 पाउंड कीमत की पतलून पहने सोफा पर आराम फरमा रहे थे। पेन ने कहा, 'मैं बस गया और खरीदारी शुरू कर दी। मेरी पत्नी तो फैशन डिजायनर है। वास्तव में ये उसी की पतलून है।' पेन ने नीदरलैंड्स के डिजायनर रोनाल्ड वान डेर केंप द्वारा बनाए गए परिधान से मैच करते हुए कैजुअल हूडी और जूते पहने थे।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story