×

Chhaava Collection Day 2: छावा मूवी ने दो दिनों में ही किया इतना कलेक्शन की रच दिया इतिहास

Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास दो दिनों में कर ली इतने करोड़ की कमाई

Shikha Tiwari
Published on: 15 Feb 2025 4:00 PM IST
Chhaava Collection Day 2
X

Chhaava Box Office Collection Day 2 (Image Credit- Social Media)

Chhaava Collection Day 2: विक्की कौशल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म छावा ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरूआत की है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित छावा से महाराष्ट्र में हमेशा के लिए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन सबसे बड़ी बात यह में हमेशा ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन सबसे बड़ी बाय यह है कि यह उत्तर भारत में भी कमाल कर गई है। तो वहीं दिल्ली एनसीआर और पंजाब में भी फिल्म का कारोबार काफी बढ़ गया है। ये विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। चलिए जानते हैं छावा मूवी (Chhaava Movie) ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

छावा मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (Chhaava Box Office Collection Day 2)-

दिनेश विजान प्रोडक्शन ने वैलेंटाइन डे पर 30 करोड़ से 32 करोड़ रूपए (Chhaava Collection Day 1) तक की कमाई की है। महाराष्ट्र में फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है। जहाँ शाम से लेकर रात तक के शो आने पर इसे दर्शकों के कमी का सामना करना पड़ा है। इस फिल्म ने अब तक की किसी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग भी की है। तो वहीं यदि छावा मूवी के दूसरे दिन के यानि शनिवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अबतक कुल 13 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन कर लिया है। जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है। उसे देखते हुए यही लग रहा है कि शनिवार का दिन पूरा होते-होते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 50 करोड़ रूपए का कलेक्शन पार कर लेगी।


तो वहीं फिल्म पहले सप्ताहांत में शतक लगाने की कोशिश करेगी और फिर शिवाजी जयंती के कारण मध्य सप्ताह की छुट्टी के कारण सप्ताह के दिनों में मजबूत पकड़ बनाएगी। इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था। लेकिन छावा ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। उसे देखते हुए यही लग रहा है कि ये फिल्म विक्की कौशल के करियर में चार चाँद लगाने का काम कर सकती है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story