×

Chhaava बनीं Vicky Kaushal के करियर की बिगेस्ट ओपनर, रच दिया इतिहास

Chhaava First Day Box Office Collections: छावा मूवी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स सामने आ चुका है, जिसके मुताबिक छावा विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है।

Shivani Tiwari
Published on: 15 Feb 2025 12:09 PM IST
Chhaava First Day Box Office Collections
X

Chhaava First Day Box Office Collections

Vicky Kaushal Chhaava Movie First Day Collections: विक्की कौशल की इस साल की मच अवेटेड फिल्म छावा 14 फरवरी यानि कि कल से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में जो तहलका मचाया दिया है। जी हां! विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे, उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा की जा रही है, सिर्फ विक्की कौशल को ही नहीं, बल्कि फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की ही तारीफ की जा रही है, वहीं अब छावा मूवी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स भी सामने आ चुका है, जिसके मुताबिक छावा विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है।

छावा ने पहले दिन बना डाला रिकॉर्ड (Chhaava First Day Box Office Collections)

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीति फिल्म छावा की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि ऑडियंस भी फिल्म पर पॉजिटिव रिएक्शन देते दिखाई दे रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है, वहीं अब ऑफिशियल तौर पर पता चल गया है कि छावा ने पहले दिन कितने करोड़ का कारोबार किया। कमाई के आंकड़ों के मुताबिक छावा फिल्म ने पहले दिन 33.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। जी हां!


छावा का पहले दिन का कलेक्शन 33.10 करोड़ रहा, इस तरह से देखा जाए तो छावा विक्की कौशल को करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है, जी हां! अब तक विक्की कौशल की एक भी फिल्म ने ओपनिंग डे (Chhaava Opening Day Collection) पर इतनी अधिक कमाई नहीं की थी। बता दें कि उनकी अब तक की सबसे बिगेस्ट ओपनर बैड न्यूज थी, जिसने 8.62 करोड़ की कमाई की थी। वहीं छावा मूवी ने पहले दिन 33.10 करोड़ कमा डाले हैं। यकीनन विक्की कौशल पहले दिन का कलेक्शन देख खुशी से झूम उठे होंगे, फिलहाल विक्की कौशल के फैंस तो उन्हें बधाईयां देने में जुट चुके हैं। वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि छावा 2025 की बेस्ट ओपनिंग फिल्म बन चुकी है, अब देखना होगा कि इसका रिकॉर्ड कौन सी फिल्म तोड़ पाती है। इसी के साथ ही अब सबकी नजरें छावा के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई है, वीकेंड होने के कारण फिल्म की कमाई में अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story