TRENDING TAGS :
Chhaava Twitter Review: विक्की कौशल की छावा मूवी दर्शकों को कैसी लगी देखें ट्वीटर रिव्यू
Chhaava Twitter Review: विक्की कौशल की फिल्म छावा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आई है
Chhaava Twitter Review (Image Credit- Social Media)
Chhaava Twitter Review: मैडॉक फिल्म अपनी हॉरर-कॉमेडी सीरीज के बाद अब भारत के महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आई है। फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों के मन में एक अलग उत्साह भर दिया था। हर-हर महादेव और जय भवानी के नारों ने रोम-रोम में एक अलग रोमांच पैदा कर दिया। ट्रेलर के बाद दर्शकों को छावा मूवी के रिलीज का इंतजार था। अब उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि आज यानि वेलेंटाइन डे के अवसर पर छावा मूवी(Chhaava Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा की फिल्म छावा, दर्शकों को कितनी पसंद आई है।
छावा मूवी ट्वीटर रिव्यू ( Chhaava Twitter Review)-
छावा एक बहादुर योद्धा की कहानी है। छत्रपति शिवाजी महाराज का निधन 1680 में हो जाता है। मुगल सम्राट औरंगजेब और उसके दरबार के सदस्य राहत महसूस करते हैं। कि उनका सबसे बड़ा दुश्मन अब नहीं रहा। वे अब दक्कन क्षेत्र पर कब्जा करने का सपना देखते हैं। उन्हें अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज बुरहानपुर पर हमला करते हैं और खजाना लूट लेते हैं। औरंगजेब बदला लेने की कसम खाता है। छत्रपति संभाजी महाराज जानते हैं कि औरंगजेब जवाबी कार्यवाई करेगा और इसलिए व्यवस्था करते हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि परिवार के भीतर की राजनीति भी औरंगजेब के लिए महाराज को हराना आसान बना देती है। इसके बाद क्या होता है, यह बाकी की फिल्म में दिखाया गया है।
Chhaava Movie छावा शिवाजी सावंत नाम की किताब पर आधारित है। लक्ष्मण उटेकर, ऋषि विरमनी, कौस्तुभ सावरकर, उन्मन बनकर और ओमकार महाजन द्वारा कहानी को बड़े बेहतरीन तरीके से फिल्म में ढाला गया है। फिल्म का शुरूआती भाग थोड़ा बोरिंग लगता है लेकिन इंटरवल के बाद का भाग फिल्म में एक अलग जोश और उत्साह भर देता है। छत्रपति संभाजी महाराज की शानदार एंट्री फिल्म को और बेहतरीन बना देती है। औरंगजेब की बुरहानपुर यात्रा एक और आश्चर्यजनक सीक्वेंस है। फर्स्ट हॉल्फ का एक सीन जो सबसे अलग है महराज की अकबर से मुलाकात। इंटरवल के बाद मराठा सेना की वापसी एक अलग रोमांच पैदा करती है। छावा मूवी में जिस तरह से संभाजी महाराज मुगल सेना से युद्ध करते हैं वो दृश्य काबिले तारीफ है।
फिल्म में सभी कलाकारों ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की है। फिर चाहे संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल हो या रश्मिका मंदाना हो या अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और प्रिया दत्त हो।
छावा मूवी देखने के बाद दर्शकों ने विक्की कौशल के एक्टिंग की तारीफ की है। तो वहीं फिल्म की तारीफ की है।
छावा में विक्की कौशल के डॉयलॉग से लेकर उनके परफार्मेंश की काफी तारीफ की है।
छावा मूवी को दर्शकों ने ब्लॉकबस्टर बताया है। जिस तरह से दर्शक छावा मूवी को देखने के बाद रिव्यू दे रहे हैं, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि विक्की कौशल की छावा मूवी उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनने वाली है।