×

Chhota Bheem Review: छोटा भीम की जंग है इस बार सुपरविलेन दमयान से, जानिए कैसी है फिल्म

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Review: छोटा भीम कॉर्टून तो आपने बहुत देखा होगा, अब छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान सिनेमाघरों में देखिए, जानिए कैसी है फिल्म

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 30 May 2024 8:30 PM IST (Updated on: 31 May 2024 8:16 PM IST)
Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie Box Office Collection Day 1
X

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Collection Day 1 

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie: बता दे कि बच्चो के लोकप्रिय कार्टून छोटा भीम पर एक लाइव एक्शन मूवी बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम होगा "छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान", इस फिल्म के मेकर्स ने आज फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी है। फिल्म पहले सिनेमाघरों में 24 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। फिल्म Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan अब जाकर सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। चलिए जानते हैं कैसी है छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान मूवी

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान रिव्यू (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Review)-

फराह खान ने Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan अब टीवी की जगह सिनेमाघरों में 31 मई 2024 को रिलीज होने को तैयार है। अभी तक आप छोटा भीम को कार्टून के रूप में टीवी चैनलों पर देखते थे। अब जाकर छोटा भीम सिनेमाघरो में बड़े पर्दे पर नजर आएगा। Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie में अनुपम खेर गुरू शंभू का किरदार प्ले किया है। गुरू शंभू भीम को श्राप देते है। जिससे वह पाताल में चला जाता है, लेकिन कुछ समय बाद वह किसी तरह से खुद को आजाद कर लेता है और ढोलकपुर में एक बार फिर से संकट के बादल मडराने लगे हैं। क्योकि इस बार ढोलकपुर में दमयान सुपविलेन की वापसी होती हैं। जिससे भीम को ढोलकपुर और वहाँ के लोगो को बचाना है।

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan एक लाइव एक्शन ड्रामा है। ये फिल्म बच्चों के साथ ही साथ बड़ो को भी पसंद आने वाली हैं। क्योकि भीम एक ऐसा कॉर्टून हैं, जो बच्चों के अलावा बड़ो द्वारा भी काफी चाव से देखा जाता है। यदि आप काफी दिनों से अपने बच्चों को कोई ऐसी फिल्म दिखाना चाहते थे। जो उनको पसंद आए तो ये फिल्म आपको जरूर दिखानी चाहिए।

छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान स्टोरी (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Story)-

"छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान" एक लाइव एक्शन फिल्म (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Movie) है। ये बच्चो के कार्टून छोटा भीम की कहानी पर आधारित है। जिसमें भीम आपको इस बार सुपरविलेन दमयान से लड़ता हुआ नजर आएगा। फिल्म की पूरी कहानी भीम, कालिया, राजू, इंदुमती, छुटकी, ढोलू-भोलू और ढ़ोलकपुर के किरदारों के आस-पास घूमती हुई नजर आती हैं। इस बार भीम ढ़ोलकपुर की रक्षा सुपरविलेन दमयान से कैसे करेगा इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान कास्ट (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Cast)-

यदि हम छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' के कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यज्ञ भसीन अभिनीत इस फिल्म में अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, आश्रय मिश्रा और सुरभि तिवारी नजर आएंगे।

छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान बजट (Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Budget)-

"छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान" के बजट को लेकर अभी तक किसी प्रकार मेकर्स द्वारा घोषणा नहीं की गई है। जैसे ही इसपर किसी प्रकार का अपडेट मिलता है, हम आपको जरूर बताते है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story