×

बच्चों ने मोबाइल से तैयार की फिल्म, पहली टेलीफिल्म जोम्बी स्ट्राइक का पोस्टर रिलीज

By
Published on: 5 July 2017 1:10 PM IST
बच्चों ने मोबाइल से तैयार की फिल्म, पहली टेलीफिल्म जोम्बी स्ट्राइक का पोस्टर रिलीज
X

मेरठ: जिले के विभिन्न स्कूलों में पढने वाले 10 से 15 साल की आयु के कुछ बच्चों ने ऑनलाइन फिल्म प्रोडक्शन कंपनी टीएम प्रोडक्शन (तुषार एंड मंथन प्रोडक्शन) का निर्माण किया है।

इस कंपनी की शार्ट फिल्में यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी। कंपनी की पहली फिल्म जोम्बी स्ट्राइक का पोस्टर भी मंगलवार को सादे तरीके से रिलीज किया गया है। जुलाई के अंत तक फिल्म रिलीज की जाएगी।

-टीएम प्रोडक्शंस के तुषार सक्सेना और मंथन सिंह के मुताबिक इस फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का उदेश्य है कि शार्ट फिल्मों के माध्यम से बच्चों और बड़ों को मनोरंजन के साथ समाज को बेहतर बनाने वाले संदेश प्रसारित करना भी है।

-उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म जोम्बी स्ट्राइक की शूटिंग का काम पूरा हो चुका है।

-डबिंग और वायसओवर का काम प्रगति पर है। फिल्म को इसी माह के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा।

-इस फिल्‍म के निर्माण में किसी भी तरह के प्रोफेशनल उपकरणों का सहारा नहीं लिया गया है।

-पूरी फिल्म सामान्य मोबाइल फोन के कैमरों से शूट की गई है।

-फिल्म का सारा प्रोडक्शन वर्क बच्चों द्वारा ही किया जा रहा है।

-इसमें तुषार सक्सेना और मंथन सिंह के साथ आयुष सागर, शांतनु, शिवम, सिद्धार्थ और ओम ने अभिनय के साथ ही साथ प्रोडक्शन कार्य में सहयोग रहा है।



Next Story