×

Christmas 2022 : इन गानों को शामिल करिये अपनी क्रिसमस पार्टी सांग्स प्लेलिस्ट में, बॉलीवुड स्टाइल में मनाइये त्यौहार

Bollywood Christmas Party Songs: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गाने लेकर आये हैं जो आपकी क्रिसमस पार्टी की प्लेलिस्ट में शामिल किये जा सकते है।

Shweta Srivastava
Published on: 23 Dec 2022 7:01 AM IST
Bollywood Christmas Party Songs
X

Bollywood Christmas Party Songs (Image Credit-Social Media)

Bollywood Christmas Party Songs: क्रिसमस की गूंज हर तरफ सुनाई देनी शुरू हो गयी है वहीँ ऐसे में क्रिसमस पार्टी गानों के बिना अधूरी है। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गाने लेकर आये हैं जो आपकी क्रिसमस पार्टी की प्लेलिस्ट में शामिल किये जा सकते है।

बॉलीवुड में कई ऐसे गाने हैं जिन्हे आप अपनी क्रिसमस पार्टी की प्लेलिस्ट में शामिल हो सकते हैं और आप इन गानों के साथ अपनी पार्टी में चार चाँद लगा सकते हैं।

नाइंटी फिफ्टी सिक्सटी ('Nineteen Fifty Six')

1959 की कॉमेडी फिल्म अनारी से ये बेहतीन सांग को कौन भूल सकता है जिसमें राज कपूर, नूतन और मोलिता ने अभिनय किया था। इस गाने को प्अपनी आवाज़ से नवाज़ा है लता मंगेशकर और मन्ना डे ने। क्रिसमस की पार्टी सांग में इस गाने को सदाबहार गानों में से एक मना जाता है।

आता है सैंटा क्लॉज़ (Aata Hai Aata Hai Santa Claus Aata Hai)

1974 की फिल्म 'शानदार' का ये गाना क्रिसमस के गानों में से एक है। इस फिल्म में संजीव कुमार, शर्मिला टैगोर, अरुणिया ईरानी और डेविड अब्राहम जैसे मेगास्टार थे। ट्रैक को अक्सर 'जिंगल बेल्स' के हिंदी संस्करण के रूप में देखा जाता है। इस गाने को अपनी आवाज़ दी है किशोर कुमार ने।

माय हार्ट इज़ बीटिंग (My Heart is Beating)

फिल्म जूली के इस गाने को क्रिसमस की पार्टीज में अक्सर बजते देखा गया है। आप भी इस एवरग्रीन सांग को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस गाने को प्रीती सागर ने गया है।

छोटे छोटे पेग लगा (Chhote Chhote Peg)

2018 की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से ये ट्रैक 'छोटे छोटे पेग' हर पार्टी की शान है। न्यू ईयर पार्टी हो या क्रिसमस पार्टी हर पार्टी में इस पेप्पी नंबर को आप बजा सकते हैं। गाने को यो यो हनी सिंह, नेहा कक्कड़ और नवराज हंस ने गाया है।

'कुसु कुसु' ('Kusu Kusu')

फिल्म सत्यमेव जयते 2 (2021) का ये धमाकेदार गाना आप सभी को डांस फ्लोर पर लेन के लिए काफी है। फिल्म में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार हैं। 'कुसु कुसु' में अभिनेत्री नोरा फतेही अपने दमदार अंदाज़ में नज़र आ रहीं हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story