TRENDING TAGS :
Bigg Boss 18 Eviction: चुम दरांग होंगी घर से बाहर, रजत दलाल बनाएंगे खीर
Chum Darang Eviction: Bigg Boss 18 एविक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं।
Bigg Boss 18 Eviction: सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। जी हां! घर में कंटेस्टेंट जमकर एक-दूसरे के साथ भिड़ रहे हैं, बिग बॉस का घर जंग का मैदान बन चुका है। मेकर्स बिग बॉस में तरह-तरह के ट्विस्ट भी ला रहें हैं, जिसकी वजह से दर्शक इस सीजन को खूब एंजॉय भी कर रहें हैं। इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्ट की गद्दी संभाली, वहीं इसी बीच एविक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं।
चुम दरांग हो जाएंगी बिग बॉस के घर से बाहर (Chum Darang Eviction)
चुम दरांग का नाम भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जहां करणवीर मेहरा संग उनकी नजदीकियां बढ़ रहीं हैं, वहीं अन्य घरवालों से उनकी जबरदस्त लड़ाई भी होती है। चुम दरांग से बिग बॉस के घर में मौजूद कई कंटेस्टेंट्स नफरत करते हैं, जिसकी वजह से वे सब हाल ही में चुम दरांग के एविक्शन के बारे में डिस्कशन कर रहे थे। जी हां! बता दें कि चुम दरांग के एविक्शन के बारे में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, बग्गा, सारा अरफीन खान और रजत दलाल बातें कर रहे थे, ये सभी चाहते हैं कि चुम दरांग घर से बाहर हो जाएं।
ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, बग्गा, सारा अरफीन खान और रजत दलाल सोच रहें हैं कि चुम दरांग बाहर हो जाएंगी, ये सब चुम दरांग का Eviction सोच कर ही खुश हो जाते हैं। ईशा सिंह कहतीं हैं, चुम हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे, वहीं रजत दलाल कहते हैं चुम अगर बाहर होगी तो मैं खीर बनाऊंगा, इसी तरह ये सब चुम के पीछे पड़े दिखाई दिए। हालांकि हम दर्शकों को बता दें कि चुम दरांग सच में घर से बाहर नहीं होंगी, क्योंकि इस हफ्ते फराह खान ने वैसे ही बोल दिया है कि कोई भी कंटेस्टेंट्स घर से बाहर नहीं होगा, यानी कि नो एविक्शन। फिलहाल इस हफ्ते तो सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स बच गए, लेकिन अब देखना होगा कि आने वाले वीक कौन-कौन नॉमिनेटेड होता है और कौन घर का नया टाइम गॉड बनेगा।