×

अन्नया की पहली फिल्म पर पिता चंकी पांड ने दिया बयान, कहा-

suman
Published on: 13 April 2019 8:24 AM IST
अन्नया की पहली फिल्म पर पिता चंकी पांड ने दिया बयान, कहा-
X

जयपुर:करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। अन्नया इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं और बेटी की फिल्म का ट्रेलर देखकर चंकी पांडे इमोशनल हो गए। चंकी ने एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं फिल्म की शूटिंग देखने के लिए कभी सेट पर नहीं गया। अनन्या मुझे फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें दिखाया करती थी। जब मैंने ट्रेलर देखा तो उसकी आवाज स्क्रीन पर सुनी तो मैं बहुत इमोशनल हो गया था।'

चंकी ने आगे कहा, 'इस दौरान मैं फ्लैश बैक में चला गया था। जब मैंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। मैंने जो उम्मीद की थी उससे कहीं ज्यादा अच्छा था। जिस तरह से स्क्रीन पर अनन्या की एंट्री हुई मैं शॉक्ड था। मुझे लगता है कि वो अब कैमरा फ्रैंडली है। यह सब देखकर मुझे बहुत खुशी हुई।' धर्मा प्रोडक्शन के साथ अनन्या के डेब्यू पर चंकी ने कहा, 'वो बहुत लकी है क्योंकि मुझे कभी भी धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने का मौका नहीं मिला। मुझे याद है जब वो पूछा करती थी, डैड आप कॉफी विद करण में कब जा रहे हैं और आज मैं उसे ये कहते हुए छेड़ता हूं कि तुम मुझसे पहले ही कॉफी विद करण शो पर चली गई।'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की बात करें तो फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। फिल्म 10 मई को रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story